उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग का आयोजन 19 दिसंबर से
On
अंबेडकर नगर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा विकासखंड एवं जनपद स्तरीय उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग का आयोजन निम्नलिखित तिथियों में किया गया है ।उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी अंबेडकरनगर द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम में सब जूनियर जूनियर एवं सीनियर में निर्धारित आयु वर्ग के खिलाड़ियों के द्वारा प्रतिभागियों के द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के पंजीकरण हेतु आधार कार्ड की एक छाया प्रति लाना अनिवार्य है। ग्राम पंचायत में गठित युवक एवं महिला मंगल दल के पदाधिकारी अपने ग्राम पंचायत के खिलाड़ियों को सम्मिलित करा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी हेतु विकासखंड के क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी एवं जनपद स्तर पर जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स कुश्ती, जूडो, बैडमिंटन कबड्डी वालीबाल एवं फुटबॉल विधा में से न्यूनतम 4 खेल विधाओं में खिलाड़ियों की उपलब्धता के आधार पर प्रतियोगिता कराई जाएगी।कार्यक्रम का आयोजन निम्नलिखित तिथियों में किया गया है ।जिसमें 19 दिसंबर 2023 को जलालपुर और जहांगीरगंज 20 को कटेहरी 21 को टांडा, बसखारी और भियांव 23 को भीटी, रामनगर, अकबरपुर, व 27 दिसंबर 2023 को जनपद स्तरीय कार्यक्रम समाप्ति तक किया गया है।
Tags: Ambedkar Nagar
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
23 Apr 2025 14:20:38
देहरादून। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को बुधवार सुबह मुख्यमंत्री...
टिप्पणियां