अज्ञात अपराधियों ने घर में घुस कर 70 वर्षीय वृद्ध महिला की निर्मम हत्या
रोहतास :- नगर पंचायत क्षेत्र के हरिहरगंज वार्ड ग्यारह में अज्ञात अपराधियों ने घर में घुस कर 70 वर्षीय वृद्ध महिला की निर्मम हत्या कर दी। यह घटना शनिवार की देर शाम घटित हुई। मृतका का नाम अख्तरी बेगम (70 वर्ष)है। जो स्व०मो०सलीम की पत्नी बताई जाती हैं। मृतका के पुत्र व पुत्री अन्यत्र जगह रहते हैं और पति के निधन के बाद वह वित कई वर्षों से घर में अकेले ही रहती थीं। फिर भी घनी आबादी वाले मोहल्ले में हुई इस दर्दनाक घटना से लोग दहशत में हैं। शंका व्यक्त की जा रही है कि लूटपाट के इरादे से घर में घुसे अपराधियों ने महिला के द्वारा विरोध करने पर उनकी हत्या कर दी। मृतका के चेहरे और गर्दन पर गंभीर चोट के निशान हैं। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने महिला के चेहरे पर कई जोरदार घूंसे मारे और फिर गला दबा कर हत्या कर दी। सूचना पाकर पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने अवसर पर घंटों कैम्प किया और लगभग दस बजे रात में शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया। जिसे रविवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि चार बजे शाम में महिला सकुशल देखी गई थीं। लेकिन देर शाम घर का दरवाजा खुला पाकर लोगों ने अंदर जाकर देखा तो उनका शव आंगन के चबूतरे पर पड़ा हुआ पाया। जिसके बाद यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। घर में रखे बक्से टूटे हुए पाए गये। जिससे लोगों को यह समझते देर नहीं लगी कि अपराधी लूटपाट की नीयत से घर में घुसे थे। एक आलमारी भी अपराधियों ने तोड़ने की कोशिश की थी। जिससे उसका शीशा टूट गया। घटना की खबर पाकर मोतिहारी से आई मृतका की पुत्री और पश्चिम बंगाल के वर्धमान से आए पुत्र गुलाम मोहम्मद ने बताया कि उनकी मां की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और ना ही उन्हें किसी पर शक है। इधर अवसर पर पहुंचे मुख्य पार्षद प्रतिनिधि शयामुल हक, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि लुकेश्वर कुमार प्रिय, पूर्व उपमुख्य पार्षद सेराजुल हक, पार्षद शमशाद अहमद परसवी, पार्षद प्रतिनिधि मो०अजमेरी, पूर्व पार्षद नवाब आरजू, जदयू प्रखंड अध्यक्ष डॉ॰ अमरेंद्र कुमार और युवा जदयू के रिजवान फिरदौस ने घटना की तीव्र निंदा करते हुए अपराधियों के जल्द गिरफ्तारी की मांग पुलिस प्रशासन से की है।
टिप्पणियां