खड़ी ट्रक से टकराई अनियंत्रित बाइक, युवक की मौत

खड़ी ट्रक से टकराई अनियंत्रित बाइक, युवक की मौत

मीरजापुर। जमालपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डबक स्थित धर्म कांटा के पास गुरुवार की देर रात खड़ी ट्रक से टकराकर अनियंत्रित बाइक सवार युवक की मौत हो गई।चंदौली जनपद के मुगलसराय थाना क्षेत्र के महमूदपुर नई बस्ती निवासी सुमित कुमार (32) पुत्र मुन्नू राम गुरुवार की देर रात मोटरसाइकिल पर सवार होकर मुगलसराय जा रहा था। डबक स्थित धर्मकांटा के पास खड़ी ट्रक में अनियंत्रित बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में मोटर साइकिल चालक सुमित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जमालपुर पुलिस ने मृतक के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और वैधानिक कार्रवाई में जुट गई।

Tags: mirzapur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां