नगौला मे मिट्टी की ढाय खिसकने से दो महिला व युवती दबी

खैर पुलिस ने पहुंचकर महिलाओं को निकलवाया, गम्भीर हालत में निजी हास्पीटल में कराया भर्ती

नगौला मे मिट्टी की ढाय खिसकने से दो महिला व युवती दबी


अलीगढ़/खैर। खैर के गांव नगौला में पोखर से मिट्टी निकालने गई दो महिलाएं व एक युवती मिट्टी की ढाय खिसकने से दब गई। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में काफी लोग वहां एकत्रित हो गए। सूचना पर पूरी फोर्स व जेसीबी के साथ इंस्पेक्टर खैर मौके पर पहुंच गए तथा ग्रामीणों व जेसीबी के सहयोग महिलाओं व युवती को बाहर निकाला। तीनों को गम्भीर हालत में अलीगढ के निजी हास्पीटल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है।


  खैर क्षेत्र के गांव नगौला में 54 बीधा की पोखर है। पोखर में से काफी समय से महिलाएं मिट्टी निकालती आ रही है। जिसके चलते पोखर में गड्ढा हो गया। रविवार की दोपहर गांव की उर्मिला देवी पत्नी अमर सिंह, गीता पत्नी धर्मवीर सिंह व भावना पुत्री साहब सिंह पोखर में से मिट्टी निकालने गई थी। महिलाएं गड्ढे में से मिट्टी निकाल कर निकट खडी बुग्गी में डाल रही रही। गीली होने के कारण ऊपर से मिट्टी की ढाय खिसक गई जिससे मिट्टी खोद रही दो महिलाएं व युवती गड्ढे में दब गई। महिलाओं की चीख पुकार सुनकर निकट मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। सूचना पर अनेकों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। काफी लोग एकाएक इन्हें निकालने में लग गए।

17 dec, photo no 113

सूचना पर एसएचओ प्रवीन कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अनुज कुमार सिंह व वीरेन्द्र सिंह राणा मय फोर्स व जेसीबी के मौके पर पहुंचे तथा जैसे तैसे मिट्टी में दबी महिलाओं को निकाला और आनन-फानन उपचार के लिए सीएचसी से अलीगढ के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उर्मिला के गम्भीर चोट है तो वही गीता के पैर के हड्डी टूट गई है। ग्राम प्रधान तोताराम ने बताया कि सूचना पर गांव के नरेश कुमार, राजेन्द्र, बौबी आदि व पुलिस के सहयोग से कुछ देर बाद ही महिलाओं व युवती को निकाल कर भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है।

17 dec, photo no 114

 

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सपा नेता के घर पकड़ी गई अवैध गुटखा फैक्ट्री सपा नेता के घर पकड़ी गई अवैध गुटखा फैक्ट्री
बांदा। जिले में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के गायत्रीनगर क्षेत्र में संचालित एक...
ग्रामप्रधान हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, 10 आरोपित गिरफ्तार
कलैक्ट्रेट सभागार में हुआ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन
ट्रैक्टर ट्राली से गिरे श्रद्धालु की चक्के से कुचल कर मौत
सुसाइड नोट छोड़कर किसान ने लगाई फांसी, बोला मरने के बाद तेरहवीं नहीं कन्या भोज हो
महिला का शव लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी
पाइपलाइन के लिए खोदे गए गड्‌ढे में भरे पानी में डूबकर दो मासूमों की मौत