चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
बस्ती (लालगंज) - आज शनिवार को थानाध्यक्ष लालंगज मय हमराही पुलिस बल के यातायात माह के दृष्टिगत बानपुर बंधे के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध पाए जाने पर एक व्यक्ति के पास से UP 58 R 9294 जिस पर कूट रचित नंबर प्लेट UP 45 V 9858 लगा हुआ था के साथ बानपुर बंधे के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह और उसका एक अन्य साथी इस मोटरसाइकिल को जनवरी माह में जिला चिकित्सालय संत कबीर नगर से तथा एक अन्य मोटरसाइकिल को बिड़हर घाट थाना धनघटा जनपद संत कबीर नगर से चुराए थे। दूसरी मोटरसाइकिल के संबंध में पूछने पर बताया कि उक्त मोटरसाइकिल को हनुमान प्रजापति उर्फ राम रूप पुत्र राधेश्याम प्रजापति निवासी कचनी थाना लालगंज जनपद बस्ती को नंबर बदलकर बेच दिया है। जिसकी बरामदगी हनुमान प्रजापति उर्फ राम रूप पुत्र राधेश्याम प्रजापति ग्राम कचनी थाना लालगंज जनपद बस्ती के पास से आज दिनांक 18.11.2023 को क्रमश: समय करीब 14.30 बजे चोरी की मोटरसाइकिल सं0 UP 58 L 3469 जिस पर कूट रचित नंबर प्लेट UP 58 L 3170 लगा हुआ है, के साथ कारण गिरफ्तारी बताते हुए बानपुर से गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के विरुद्ध *मु0अ0सं0-308/2023 धारा 411/413/414/419/420/467/468/471 IPC* का अभियोग पंजीकृत कराते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कोतवाली खलीलाबाद, थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर व थाना लालंगज जनपद बस्ती पर चोरी, जालसाजी के कई मुकदमें पूर्व में पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्त संजय चौहान पुत्र लक्ष्मण चौहान ग्राम महथा थाना लालगंज जनपद बस्ती,हनुमान प्रजापति उर्फ राम रूप पुत्र राधेश्याम प्रजापति ग्राम कचनी थाना लालगंज जनपद बस्ती है |
About The Author

टिप्पणियां