रामनगरी में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिले से हजारों भाजपाई जाएंगे अयोध्या

प्रधानमंत्री की रैली को ऐतिहासिक बनाने में जनपद निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिका

रामनगरी में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिले से हजारों भाजपाई जाएंगे अयोध्या

अंबेडकर नगर - देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की श्री राम अंतर्राष्ट्रीय एयर पोर्ट की लोकार्पण समारोह के उपरांत होने वाली लाखों लोगों की रैली में जनपद से भारी संख्या में शामिल होने के लिए जिला मुख्यालय स्थित न्यू सर्किट हाउस अकबरपुर में जिले के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव और संगठन के जिला प्रभारी विधान परिषद सदस्य भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पदम सेन चौधरी की उपस्थिति एवम भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी की अध्यक्षता में रैली की तैयारी बैठक को अंतिम रूप दिया गया।भाजपा जिला पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि,रैली संयोजक गण की तैयारी बैठक में शामिल प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि अयोध्या में श्री राम एयर पोर्ट की लोकार्पण के अवसर पर आयोजित ऐतिहासिक रैली में जनपद सहित आस पास के जनपदों से लाखों लोगों की रेला रैली स्थल पर पहुंचेगा।
 
जनपद से भी हजारों लोगों की ऐतिहासिक रैली में भागीदारी सुनिश्चित हो ऐसी तयारी कर हमें भाग लेना है।भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने जिला प्रभारी मंत्री और संगठन के जिला प्रभारी को आश्वस्त करते हुए कहा कि भाजपा की जिला संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  की रैली में हजारों लोगों के शामिल होने की रूप रेखा बना कर उन्हें सभा स्थल पर पहुंचाने की रणनीति तैयार किया है। रैली में हमारे जनपद के लोग तीन मार्गों से शामिल होंगे। जिसमें बाया टांडा,बाया अकबरपुर और बाया चनहा चौराहा शामिल हैं। इन्हीं मार्गों से भारी संख्या में हजारों लोग रैली में शामिल होंगे।
 
उनके वाहन,भोजन और चाय पानी की व्यवस्था के लिए भाजपा कार्यकर्ता लगाए जा चुके हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  की रैली को ऐतिहासिक बनाने में अंबेडकर नगर जनपद महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।बैठक में मुख्य रूप से विधान परिषद सदस्य डाक्टर हरि ओम पाण्डेय जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा,पूर्व मंत्री धर्म राज निषाद,पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा,पूर्व विधायक त्रिवेणी राम,सुभाष राय,पूर्व विधान सभा प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी,जिला उपाध्यक्ष मनोज मिश्र,डाक्टर राना रणधीर सिंह,बाबा राम शब्द यादव, सुरेश कन्नौजिया,दिलीप पटेल देव,जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय,जिला मंत्री दीपक तिवारी,चंद्रिका प्रसाद,संजय सिंह, विनय पाण्डेय शाश्वत मिश्र, मनीष मिश्र आदि शामिल रहे।
 
 
 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पूर्व वार्ड पार्षद सरोज भेंगरा का निधन पूर्व वार्ड पार्षद सरोज भेंगरा का निधन
खूंटी। खूंटी नगर पंचायत की पूर्व वार्ड पार्षद सरोज भेंगरा का बुधवार को उनके कदमा अमृतपुर स्थित आवास पर हो...
उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी मारे गए
हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये देगी जम्मू-कश्मीर सरकार
600 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, बाप-बेटे की मौत, तीन गंभीर घायल
मुख्यमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की
चलती स्कूल वैन में लगी आग, चालक की सतर्कता से बच्ची 12 बच्चाें की जान
आतंकी हमले में गुजरात के तीन लोगों की मौत की पुष्टि