11बजे से 3 बजे तक मतदान करने वालों को लकी ड्रा के माध्यम से किया जाएगा पुरुस्कृत- जिला निर्वाचन अधिकारी

11बजे से 3 बजे तक मतदान करने वालों को लकी ड्रा के माध्यम से किया जाएगा पुरुस्कृत- जिला निर्वाचन अधिकारी

अंबेडकर नगर । जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति कलेक्ट्रेट सभागार में स्वीप के अंतर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने/मतदाताओं को जागरूक करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने व मतदाताओं को बूथ तक आने व मतदान में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करने हेतु ए सी बूथ, यूथ बूथ , पिंक बूथ, दिव्यांग बूथ ,मॉडल बूथ,व बूथ के बाहर सेल्फी प्वाइंट बनाने के निर्देश दिए गए हैं।इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से अब तक की तैयारियो के बारे में बिंदुवार विस्तार से जानकारी प्राप्त की गई।

इसके साथ ही साथ संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी लगातार मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करते रहे, इसके अतिरिक्त मतदाताओं को मतदान केंद्र तक आने के लिए प्रेरित करने हेतु मतदान दिवस के दिन मॉडल बूथ/ पिंक बूथ तथा बूथ के बाहर सेल्फी पॉइंट सहित अन्य बिंदुओं के बारे में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान के पूर्व समस्त मतदान केन्द्र पर मूलभूत सुविधाएं पेयजल, टेंट सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं पूर्व से दुरुस्त कर ली जाए, ताकि किसी भी मतदाता को किसी प्रकार की असुविधा ना होने पाए।जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा यह भी कहा गया कि प्रातः 11:00 बजे से 3:00 बजे के बीच मतदान करने वाले मतदाताओं को लकी ड्रा के माध्यम से पुरस्कृत किया जाए।

इस दौरान उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि 25 मई 2024 को अधिक से अधिक संख्या में अपने बूथों पर उपस्थित होकर इस महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024, लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद वासियों को दिनांक 25 मई, 2024 को अपने मतदेय स्थल पर मतदान कर लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु आमंत्रित किया है।बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

भाजपा सरकार ने गौशालाओं का बजट बढ़ाकर किया 500 करोड़: अरविंद शर्मा भाजपा सरकार ने गौशालाओं का बजट बढ़ाकर किया 500 करोड़: अरविंद शर्मा
गांव पहरावर स्थित गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत, 11 लाख गौशाला को देने की घोषणा
फतेहाबाद पुलिस ने हेरोइन सहित युवक को किया गिरफ्तार
चंपारण में 6 साइबर फ्राॅड गिरफ्तार, पाकिस्तान एवं नेपाल से कनेक्शन आया सामने
2.5 करोड सायबर ठगी के मामले में नागदा से 6 आरोपी गिरफ्तार
धन्ना भगत की शिक्षाओं के अनुरूप भाजपा सरकार काम कर रही :नायब सैनी
हाई काेर्ट के आदेश के बाद महिला फार्मेसिस्ट बर्खास्त, गलत हलफनामा देने का आराेप
रामानुजगंज में लेप्रोस्कोपी से गर्भाशय का सफल ऑपरेशन, क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि