पुल निर्माण के कारण रोज लग रहा है भीषण जाम
On
उन्नाव। अजगैन रेलवे क्रासिंग पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा जिसके कारण अजगैन सम्पर्क मार्ग के सभी रास्तो पर दिन रात लगा रहता है भीषण जाम जिसका कारण पुल निर्माण के अधिकारियों व कर्मचारियों की घोर लापरवाही है इनके द्वारा ना कोई डाइवर्जन मार्ग निर्धारित है ना कोई निसान व ऐरो मार्ग निर्धारण में नही है जिसको जहाँ से रास्ता मिल रहा है आ जा रहा जिसके कारण अजगैन की गलियों में भी छोटी बड़ी गाड़िया जाम में फंसी रहती है जो छेत्र के जानकर है वो तो किसी तरह निकल जाते बाहर से आने वाले लोग सही रास्ता ना पता ना होने से गलियों में भटकते रहते है यहां तक रात में लोग लोगो को बुलाकर रास्ता पूछते है पुल निर्माण कर्मचारी कभी भी किसी समय दोनों तरफ से रास्ता बंद कर देते है
जिससे दोनों तरफ के वाहन अजगैन के सकरे मार्गो से जाने लगते है जिससे पूरा दिन गाड़िया जाम में फांसी रहती है जब कि नियम अनुसार कोई आम रास्ता बंद किया जाता है तो वैकल्पिक मार्ग दिया जाता है और निर्माण कर्मचारी रास्ता बताने में मदद करते है पर यहाँ पुल निर्माण अधिकारियों कर्मचारियों की मनमानी चल रही ऐसे अगर कोई इसकी शिकायत भी करता है तो ये अधिकारी उसको आड़े हाथों लेते अभी अजगैन के ही एक प्रमुख कपड़ा ब्यवसायी द्वारा दीपावली के अवसर पर अपनी दुकान पर ग्राहकों के आने जाने के लिए थोड़ा रास्ता छोड़ने के अनुरोध पर अधिकारी इतना खफा
हो गए कि दुकान में आने जाने का पूरा रास्ता ही बंद कर दिया जिससे दीपावली में दुकान पर ग्राहकों के ना आने पर उनका भारी नुकसान भी हो गया इन सब के बावजूद ना अधिकारी ध्यान देते है ना ही कोई ट्रैफिक पुलिस ही रहती जिससे मार्ग बंद होने से आने जाने वाले लोग वैकल्पिक मार्ग (डाइवर्जन) मार्ग का उपयोग कर सके अभी पुल निर्माण में एक वर्ष लग जायेगा तबतक यहाँ पुल निर्माण के अधिकारियों कर्मचारियों की मनमानी चलती रहेगी और रोज की आने जाने वाली आम जनता इसी तरह ट्रैफिक जाम से जूझती रहेगी
Tags: Unnao
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
#हरदोई-मिशन शक्ति के तहत आरक्षी पूनम छात्राओं/महिलाओं को कर रहीं जागरूक
13 Dec 2024 14:43:09
मल्लावां,हरदोईमिशन शक्ति के 5 वें फेज के अंतर्गत लगातार छात्राओं व महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है । कोतवाली...
टिप्पणियां