500 सालों से अधिक का इंतजार आज खत्म हो गया।

अयोध्या में निर्मित भव्य राम मंदिर में भगवान राम मंदिर में विराजमान हो गए हैं।

 500 सालों से अधिक का इंतजार आज खत्म हो गया।

 पूरे देश ने रघुनाथ का स्वागत किया। वहीं, शामली जनपद भी राममय नजर आया। शामली के अलग-अलग गांवों में भव्य कार्यक्रम हुए।

शामली :-झिन्झाना थानाक्षेत्र के गांव दरगाहपुर में भगवान  श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को न सिर्फ अयोध्या बल्कि गांव-गांव मे भी भव्य रूप से मनाया गया पूरे गांव ने इस कार्यक्रम को बड़े ही हर्षो उल्लास से मनाया गांव में कलश यात्रा के साथ राम लक्ष्मण सीता और हनुमान की झांकी निकाली और गांव में झांकी द्वारा भ्रमण किया गया। ढोल नगाड़ों की गूंज में सभी लोग राममय नजर आये।महिलाओं ने गीत संगीत के माध्यम से इस कार्यक्रम की रौनक बढ़ाई ।कार्यक्रम की शुरूआत गांव के मन्दिर से मन्दिर के पुजारी बाबा गुलाबनाथ द्वारा की गई कार्यक्रम में शामली से भाजपा के जिला मंत्री विवेक प्रेमी भी पहुँचे ।
 
भाजपा के जिला मंत्री विवेक प्रेमी ने कहा कि भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में हमारे मन में विराजमान करें और विश्व शांति और देश की उन्नति में सभी जनमानस सद्बुद्धि प्रदान करें। उन्होंने इस बात की खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज लोग भगवान राम के लिए राजनीति से ऊपर उठकर कार्यक्रम में आए गांव स्थित शिवमन्दिर में हवन के साथ-साथ विशाल भंडारा का भी आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से बजरंग दल के जिला संयोजक सन्नी सरोहा, रीनू सरोहा, विक्की शर्मा, प्रभात शर्मा, गौरव शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, महेन्द्र कोरी, सर्वेन्दर सरोहा, सन्दीप सरोहा, राहुल प्रजापत, राजकुमार कश्यप आदि मौजूद रहे।
Tags: Shamli

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ई सी एरिया में भरा है पानी ,सोन नदी में अवैध बालू खनन की तैयारी ! ई सी एरिया में भरा है पानी ,सोन नदी में अवैध बालू खनन की तैयारी !
नियमानुकूल ई सी एरिया में ही होगा खनन , अवैध खनन करने पर होगी कार्रवाई- डा चंद्रशेखर सिंह
भाजपा ने प्राथमिक सदस्यता के बाद सक्रीय सदस्यता पर दिया जोर, आयोजित हुई कार्यशाला
उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी की दिव्या मिश्रा बनी एक दिन की यातायात प्रभारी
श्रद्धापूर्वक की गयी भगवान चित्रगुप्त जी की महाआरती
स्कूल जा रही छात्रा से छेडखानी, कार्रवाई की मांग
डीएम ने दिया विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में आवश्यक निर्देश
नवरात्रि डांडिया उत्सव में भक्ति भाव से झूमे लोग