जिले का वातावरण पर्यटन उद्योग के लिये अनुकूल है -मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा

जिले का वातावरण पर्यटन उद्योग के लिये अनुकूल है -मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा

बिजनौर। मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने कहा कि बिजनौर जिले का वातावरण पर्यटन उद्योग के लिये अनुकूल है तथा पर्यटकों की रूची के लिए वन्य जीव एवं सम्पदा, ऐतिहासिक, धार्मिक एवं प्राकृतिक स्थान पर्याप्त संख्या में मौजूद हैं। उन्होंने जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों का आहवान किया कि वे होटल, रिर्साट्स, हैरिटेज होम स्टे, रेस्टोरेन्ट, एम्युजमेंट पार्क आदि का निर्माण कर उक्त क्ष़्ोत्र में अपना योगदान उपलब्ध कराएं। उन्होंने उद्यामियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उद्यम स्थापना के क्षेत्र में आने वाली किसी भी समस्या के समाधान के लिए उनसे व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क करें, उनकी समस्याओं को पूर्ण गुणवत्ता एवं प्राथमिकता के साथ निस्तारित किया जाएगा। 

मुख्य विकास अधिकारी श्री बोरा कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में पर्यटन विकास के लिए एम०ओ०यू० के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि उद्यमी नई पर्यटन नीति-2022 ऑनलाइन एमओयू हस्ताक्षर कर नई पर्यटन नीति के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के उद्योग स्थापित कर अपना व्यवसाय प्रारम्भ कर सकते हैं, जिसके लिए शासन द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में प्रोजेक्ट लगाने पर आकर्षक अनुदान उपलब्ध होगा। वहीं भूमि खरीदने पर स्टांप ड्यूटी की छूट, भू उपयोग परिवर्तन शुल्क एवं विकास शुल्क से पूरी छूट मिलने का प्राविधान है। स्किल डेवलपमेंट, रोजगार की व्यवस्था, इनोवेशन आदि करने पर भी काफी छूट मिलेगी।

उन्होंने जिले के उधमियों को हरसंभव मदद मुहैया कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये, उन्होंने एक्टिकूटिव एमओयू को निर्देश दिये कि विशेष कर होटल, रिर्साट्स, हैरिटेज होम स्टे, रेस्टोरेन्ट आदि से संबंधित में सभी एमओयू साइन करने वाले उधमियों से फोन कर आज शाम तक कारण सहित उनकी समस्याओं का डाटा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिससे उनकी हर प्रकार की समस्याओं का संज्ञान लिया जा सके।  उन्होंने उद्यमियों से कहा कि वह आगे बढ़े, शासन व प्रशासन आपके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि बिजनौर एक नई कारपोरेट का गेट बनकर उभर रहा है।

उन्होंने कहा कि नई पर्यटन नीति में कई सेक्टर है। उन्होंने कहा कि बिजनौर संभावनाओं से भरा जिला है। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने बताया कि होटल, रिसोर्ट, कन्वेंशन सेंटर, वेलनेस सेंटर, योग केंद्र, थीम पार्क, एम्यूजमेंट पार्क, ढाबा, रेस्टोरेंट, मेरिज हॉल, वे-साइड एमेनेटीज,पर्यटन शैक्षिक संस्थान, हेरिटेज होटल, हैरिटेज होम स्टे, फार्म स्टे, एग्री प्रोजेक्ट आदि में पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर उसके अन्तर्गत टूरिज्म पॉलिसी के अनुसार अनुम्य लाभ प्राप्त किये जा सकता है। इस अवसर पर जयेन्द्र सिंह संयुक्त सचिव (पदेन दायित्व) नोडल अधिकारी/जिला सूचना अधिकारी जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद बिजनौर, उपायुक्त उद्योग, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

 

Tags: Bijnor

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा बुधवार को पुलिस लाइन, प्रतापगढ़ में रिक्रूट आरक्षियों के साथ सामूहिक रूप...
कांवड़ यात्रा के दौरान हर शुक्रवार सायं 8 बजे से सोमवार सांय 5 बजे तक रहेगा रूट डायवर्जन
‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ थीम पर वृहद वृक्षारोपण महाअभियान-2025 का हुआ शुभारम्भ,
एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण
नशे में धुत बहनोई ने दुल्हन संग की शर्मनाक हरकत, मंडप में चलीं गोलियां, बारात लौटी खाली हाथ
डीडीओ,बीडीओ,सचिव,प्रधान प्रतिनिधि ने पौधरोपण कर दिया संदेश
स्वच्छ, हरा भरा रामनगर हमारा संकल्प- यशकान्त सिंह