दबंगों ने घर में घुसकर पति-पत्नी के साथ की मारपीट
अलीगढ़/गभाना। थाना गभाना क्षेत्र के गांव गिरधपुर मै ट्रैक्टर को घर के बाहर खड़ा ना करने की मना करना पड़ा पति पत्नी को भारी मंगलवार सुबह क्षेत्र के गांव गिरधपुर मै सत्यवीर सिंह पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी गिरधपुर अपने घर खाना खा रहा था तभी गांव के छोटू पुत्र घूरेलाल ने अपना टैक्टर सत्यवीर के घर के सामने खड़ा कर दिया सत्यवीर ने जब इसका विरोध किया तो घूरेलाल पुत्र जगपाल सिंह ने घर मै घुसकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया।जब इसका विरोध सत्यवीर व उसकी पत्नी शीला देवी ने किया तो सत्यवीर व उसकी पत्नी शीला देवी के साथ घूरेलाल ने अपने लड़को के साथ लात घूसों से जमीन पर गिराकर मार पीट कर दी।सत्यवीर व उसकी पत्नी शीला देवी की चीख-पुकार सुनकर पड़ौसी आ गये जब दोनो की जान बचाई सत्यवीर ने पड़ौसियों की मदद से जान बचाने के बाद सुचना गभाना पुलिस को दी।वंही इंस्पेक्टर गभाना सुधीर कुमार ने बताया घूरेलाल पुत्र जगपाल ने अपने बेटों के साथ सत्यवीर व उसकी पत्नी शीला देवी के साथ घर मै घुसकर मारपीट की है। सत्यवीर ने घूरेलाल व उसके बेटों के खिलाफ तहरीर दी है तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।
टिप्पणियां