वाहन जांच अभियान में दस हजार काटा गया ऑनलाइन जुर्माना

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है तथा लगतार संघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर के-के हाई स्कूल के समीप संझौली थाने की पुलिस ने संघन वाहन जांच अभियान चलाकर यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का हेलमेट, डिक्की, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, प्रदूषण का जांच किया। थाने के एसआई जितेंद्र सिंह ने बताया कि जांच के दौरान दोषी दस दो पहिया वाहन चालकों से दस हजार रुपया का ऑनलाइन चालान काटा गाया। वहीं वाहन चालकों को जीवन सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने के लिए सबको चेतावनी देकर मुक्त कर दिया गया।
 

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां