गूगल से करार के बाद एयरटेल यूजर की बल्ले बल्ले

गूगल से करार के बाद एयरटेल यूजर की बल्ले बल्ले

एयरटेल ने यूजर कीमुंबई। दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी एयरटेल ने यूजर की बढ़ती डेटा स्टोरेज जरूरतों को पूरा करने के लिए गूगल से साझेदारी की है, जिसके तहत एयरटेल के सभी पोस्टपेड और होम वाई-फाई ग्राहकों को छह महीने तक मुफ्त में 100 गीगाबाइट (जीबी) का गूगल वन क्लाउड स्टोरेज मिलेगा। एयरटेल ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि इस नई पेशकश के तहत उसके ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के छह महीनों तक गूगल वन क्लाउड स्टोरेज का लाभ उठा सकेंगे। इसके जरिए वे न केवल अपने डेटा को सुरक्षित रूप से स्टोर कर सकेंगे बल्कि इस स्टोरेज को पांच अन्य लोगों के साथ साझा भी कर पाएंगे। एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध यह सेवा व्हाट्सएप चैट बैकअप, गूगल ड्राइव, जीमेल और गूगल फोटो जैसी सेवाओं के लिए उपयोगी होगी, जिससे डिवाइस बदलने पर भी डेटा सुरक्षित बना रहेगा। 
 
एयरटेल के विपणन निदेशक (कनेक्टेड होम्स) सिद्धार्थ शर्मा ने कहा, "आज के दौर में स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं के लिए स्टोरेज एक अहम जरूरत बन चुका है। गूगल के साथ यह साझेदारी ग्राहकों को एक भरोसेमंद और सुरक्षित समाधान प्रदान करने की दिशा में बड़ा कदम है।" 
 
गूगल के एशिया-प्रशांत क्षेत्र में प्लेटफॉर्म और डिवाइस पार्टनरशिप की उपाध्यक्ष करेन टेओ ने कहा, "इस सहयोग से भारत में लाखों ग्राहकों को गूगल वन की सुविधाएं मिलेंगी और वे अपने जरूरी डेटा का आसान और सुरक्षित बैकअप ले सकेंगे।" 
 
ग्राहक इस सुविधा का लाभ लेने के लिए सिर्फ एयरटेल थैंक्स ऐप पर लॉग इन करके ऑफर को एक्टिवेट कर सकते हैं। छह महीने की मुफ्त सेवा के बाद यदि कोई ग्राहक इसे जारी रखना चाहता है तो 125 रुपये प्रतिमाह के मामूली शुल्क पर सेवा को आगे बढ़ाया जा सकता है। ग्राहक चाहें तो सदस्यता किसी भी समय रद्द भी कर सकते हैं।
 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ओ लेवल एवं सी.सी.सी. कम्प्यूटर प्रशिक्षण देने को संस्थाओं से मांगा आवेदन ओ लेवल एवं सी.सी.सी. कम्प्यूटर प्रशिक्षण देने को संस्थाओं से मांगा आवेदन
प्रयागराज। प्रदेश की योगी सरकार ने ओ लेवल एवं सी.सी.सी. कम्प्यूटर प्रशिक्षण देने के लिए इच्छुक संस्थान 27 मई तक...
आर्केस्ट्रा में अवैध हथियार लहराने वाला आरोपी गिरफ्तार
गाजियाबाद :पुलिस व बदमाशों के बीच चली गोलियां
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का जालौन जनपद का भ्रमण कार्यक्रम आज
मप्रः मुख्यमंत्री आज यूपीएससी में चयनित प्रदेश के विद्यार्थियों को करेंगे सम्मानित
जन सहयोग से भरे जा रहे बलरामपुर में  हाइवे के गड्ढे
पुलिस ने बलरामपुर में तस्करों से छुड़ाए 54 मवेशी