पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार कॉलोनी में एक निजी स्कूल में लगी आग
On
नई दिल्ली । पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार थाना क्षेत्र के निर्माण विहार कॉलोनी स्थित एक निजी स्कूल में मंगलवार रात आग लग गई। आग की शुरुआत स्कूल के स्टोर से हुई, जिसके कारण आग की लपटें स्कूल के बाहर तक फैल गईं। इस घटना में एक कार भी जल गई। दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
दमकल अधिकारी फिरोज खान ने बताया कि रात 8:55 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद पांच फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू हुआ। स्कूल, बगल की एक बिल्डिंग और पास की एक कार में आग लग गई थी, जिसपर अब काबू पा लिया गया है। अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
About The Author
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
21 May 2025 13:05:45
नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली तेजी का रुख नजर आ रहा है। सोना आज 1,740 रुपये से...
टिप्पणियां