जन सहयोग से भरे जा रहे बलरामपुर में  हाइवे के गड्ढे

जन सहयोग से भरे जा रहे बलरामपुर में  हाइवे के गड्ढे

बलरामपुर । जिले के राजपुर में एनएच 343 अम्बिकापुर-रामानुजगंज सड़क की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है, सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्डों से लोग काफी परेशान हैं। सड़क पर सफर करना किसी दुर्घटना को चुनौती देने के बराबर है।

एनएच अधिकारियों के उदासीन रवैया को देखते हुए अब स्थानीयों ने सड़क मरम्मत का बेड़ा उठाया है। बरियों में स्थानीय व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से शहर से गुजरने वाले एनएच 343 में गड्डों को भरने का काम शुरू किया है।

एनएच 343 पर चलना काफी दूभर हो गया है। सड़क में चार पहिया छोटे वाहन या तो गड्डों में फंस जा रहे हैं या फिर गड्डों की वजह से उनके गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो जा रही है। उन्हें इस सड़क पर सफर करने मिनटों का सफर घंटो में तय करना पड़ रहा है।

इस सभी समस्याओं को देखते हुए अब स्थानीय लोग व जनप्रीतिनिधि सड़क पर बने बड़े बड़े गड्ढों को भरने का बीड़ा उठाया है। आज बुधवार को बरियों क्षेत्र के स्थानीय लोगों व पूर्व जनपद सदस्य मुकेश गुप्ता ने जन सहयोग से चारपारा फुलझर नाला से बरियों तक एनएच 343 में बने बड़े-बड़े गड्ढों को भरने का काम किया जा रहा है ताकि लोगों को सड़क पर चलने में आसानी हो सके।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां