आज उमस भरी गर्मी से राहत दे सकती है बूंदाबांदी, 23 मई से बारिश में तेजी
By Tarunmitra
On
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दिन के समय धूप निकलने से गर्मी हो रही है लेकिन रात होते ही मौसम सुहाना हो जाता है। रात के समय ठीकठाक हवा चल रही है, जिसकी वजह से लोगों को बड़ी राहत मिल जाती है।
प्रदेश के बांदा जिले में सबसे ज्यादा 46.6℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। 21 मई को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान दोनों हिस्सों में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही तेज हवा और धूल भरी आंधी चल सकती है। प्रदेश में 23 मई से बारिश में तेजी देखी जा सकती है।
मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा और मिर्जापुर में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा (धूल भरी आंधी) चल सकती है। इसके साथ ही प्रयागराज, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, हापुड़, गाजीपुर,, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी और सहारनपुर में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती है।
इसके अलावा शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, मथुरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती है।
वहीं प्रदेश में तापमान की बात करे तो अगले 3-4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होने की संभावना है तथा उसके बाद मामूली गिरावट होगी। अगले 3-4 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होने तथा उसके बाद मामूली गिरावट होने की संभावना है।
प्रदेश के निचले क्षोभमंडल में पाकिस्तान से बांग्लादेश तक फैली ट्रफ लाइन के प्रभाव से बुन्देलखण्ड को छोड़कर राज्य के अधिकांश हिस्सों में आर्द्र पुरवा हवाएं चल रही हैं। इसके चलते दैनिक उतार-चढ़ाव के बावजूद अधिकतम तापमान सामान्य या सामान्य से थोड़ा कम बना हुआ है। हालांकि, वायुमंडलीय आर्द्रता में वृद्धि के कारण हीट इंडेक्स बढ़ गया है, जिससे वास्तविक तापमान की तुलना में महसूस होने वाला तापमान अधिक हो रहा है और उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं।
वहीं, बुन्देलखण्ड क्षेत्र और आसपास के जिलों में पछुआ हवाओं का प्रभाव बना हुआ है, जिसके कारण बांदा और झांसी जैसे इलाकों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर दर्ज किया गया है। दूसरी ओर, प्रदेश के तराई क्षेत्रों में तेज झोंकों के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है, जिससे कुछ हद तक राहत मिली है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 से 48 घंटों में मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। हालांकि, 22 मई को अरब सागर में एक संभावित निम्न दाब क्षेत्र बनने और इसके धीरे-धीरे घनीभूत होते हुए उत्तर दिशा में बढ़ने से 23 मई से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में वृद्धि हो सकती है। इससे न केवल बारिश का दायरा बढ़ेगा, बल्कि तीव्रता में भी इजाफा होगा, जिससे तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
21 May 2025 13:26:52
बॉलीवुड । नीरज घेवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'होमबाउंड' का प्रीमियर 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में होने जा रहा...
टिप्पणियां