अब पानीपत जा रही बस में लगी आग, 60 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

अब पानीपत जा रही बस में लगी आग, 60 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

अलीगढ़। मंगलवार की रात को 12 बजे सासनी क्षेत्र में अलीगढ़-दिल्ली हाईवे पर कानपुर से पानीपत जा रही बस में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगते ही अफरातफरी मच गई और सभी 60 यात्रियों ने बस से कूदकर जान बचाई। इस हादसे में किसी पैसेंजर को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
 
हां बस में रखा यात्रियों का सामान जरूर जल गया है। दमकल की दो गाड़ियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। इस दौरान बस का स्टाफ मौका देखकर फरार हो गया।
 
दरअसल इंडियन बस सर्विस की एक बस कानपुर देहात के बिल्हौर से 60 सवारियां लेकर अलीगढ़, खुर्जा , बुलंदशहर के रास्ते पानीपत (हरियाणा) जा रही थी। इस बस में एटा से सवार हुए यात्री गुलशन व राकेश ने बताया कि जैसे ही बस अकाराबाद टोल से निकली तभी बस के इंजन में खराबी आ गई।
 
बस स्टाफ ने उसे सही कर लिया। करीब चार -पांच किलोमीटर चलते ही बस में जोरदार शॉर्ट सर्किट होने पर आग लग गई। यह देख चालक ने बस रोक ली। जिस पर यात्रियों में चीख पुकार मच गई। 
 
कुछ यात्री सोये हुए थे। जो हड़बड़ी में बस से कूद- कूद कर नीचे उतर आए। हालांकि उनका सामान बस में रखा रह गया। जो आग में जलकर पूरी तरह से राख हो गया। हादसे के दौरान हाइवे की एक लेन पर वाहन जहां की तहां रुक गए।
 
सूचना पर सासनीगेट पुलिस और बन्ना देवी फायर सर्विस के प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और लगी आग पर रात एक बजे काबू पा लिया। 
 
मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि बस में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी थी। एएसपी मयंक पाठक ने बताया कि सभी यात्री सकुशल हैं। किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है।
 
हादसे के बाद बस के चालक, परिचालक और स्टाफ मौके से फरार हो गया है। यात्रियों को अलग-अलग वाहनों से उनके गंतव्य स्थल के लिए पुलिस ने भिजवा दिया है। उन्होंने बताया कि इंडियन बस सर्विस की गाड़ी के पास परमिट था अथवा नहीं था इसकी आरटीओ से जानकारी की जा रही है।
 
क्रेन के आगे खड़ी हुईं सवारियां, नहीं हटने दी बस
आज में जलकर राख हुई निजी बस को हटाने के लिए जब पुलिस ने क्रेन को मौके पर बुलाया तो सवारियों ने बस को हाईवे से नहीं हटाने दिया और वे क्रेन के आगे आ गए। यात्रियों का कहना था कि बस स्टाफ किराया लेकर चला गया है उनका सारा सामान जल गया है। अब कैसे वे पानीपत तक जाएंगे। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाया और उन्हें दूसरे वाहनों में बिठाकर गंतव्य के लिए रवाना कराया।

 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

175 बिलियन डॉलर की 'गोल्डन डोम' मिसाइल रक्षा परियोजना की ट्रंप ने की घोषणा 175 बिलियन डॉलर की 'गोल्डन डोम' मिसाइल रक्षा परियोजना की ट्रंप ने की घोषणा
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को 'गोल्डन डोम' मिसाइल रक्षा परियोजना की घोषणा की। यह एक...
इंडियन नेवी को मिलेगा आज ऐसा जहाज, जो दुनिया में नहीं है किसी के पास
हाफिज सईद का करीबी आमिर हमजा अस्पताल में आखिरी सांसें गिन रहा
आज उमस भरी गर्मी से राहत दे सकती है बूंदाबांदी, 23 मई से बारिश में तेजी
भारतीय महिला बॉक्सर थाईलैंड ओपन और वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में लेंगी भाग
पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार कॉलोनी में एक निजी स्कूल में लगी आग
मंदसौर आयें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी , एसपी से मिलें