फर्जी चल रहे मनरेगा मजदूरों की हाजिरी को वीडियो ने संज्ञान में लेकर, दिया जांच का निर्देश
बस्ती (कप्तानगंज) - जिले के विकासखंड कप्तानगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत रखिया में पुलिया से लेकर महुलानी सरहद तक नहर की मरम्मत और मिट्टी कार्य में मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी की जांच एडीओ आईएसबी नरेंद्र पांडे को मिला था। ग्राम पंचायत रखिया में सचिव के संरक्षण में चली फर्जी हाजरी को संज्ञान में लेकर खंड विकास अधिकारी वर्षा वांग ने एडीओ आईएसबी को जांच के लिए निर्देश दिया था। बीते दिनों मीडिया के धरातलीय निरीक्षण में साइड पर कार्य कर रहे मजदूरों ने अपनी संख्या 30 से 40 बताया था।जबकि वही कागज में मनरेगा मजदूर की संख्या108 है। और वर्तमान में भी वही संख्या की हाजिरी लगातार जारी है। ऐसे में यह प्रश्न उठना लाजिमी हो जाता है कि जब लगभग 5 किलो मीटर की दूरी होने के बावजूदद भी जांच अधिकारी के द्वारा संबंधित कार्य का जांच आख्या रिपोर्ट अभी तक प्रेषित नहीं किया गया है। पूरे मामले को लेकर खंड विकास अधिकारी वर्षा बंग से बात करने पर उन्होंने बताया कि जांच आख्या की रिपोर्ट अभी तक हमको नहीं मिली है।
टिप्पणियां