8 तक के इंग्लिश मीडियम स्कूलों की भी ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा
On
रामपुर:अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मौ. शुऐब खांन एडवोकेट ने एक प्रेस नोट जारी कर जिलाधिकारी रामपुर से कक्षा आठ तक के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियो के सम्बंध में स्कूलों को निर्देश जारी करने की अपील की है।मौ.शुऐब खांन एडवोकेट ने कहा कि आज कल गर्मी अपने चरम पर है और मौसम विभाग द्वारा भी अगले कुछ दिनों के लिये अलर्ट जारी किया गया है कि 45 डिग्री तापमान के साथ अत्यधिक गर्मी बढ़ने और भयंकर लू चलने की पूरी आशंका है।इस समय छोटे छोटे बच्चे स्कूलों को जा रहे है और जिनकी छुट्टी दोपहर 1 बजे के आसपास की जा रही है जोकि सबसे अधिक गर्मी का समय होता है।स्कूलों की छुट्टी होने के बाद स्टार चौराहा,शाहबाद गेट,हाथी खाना चौराहा और कोतवाली शहर के सामने प्रतिदिन काफी काफी लंबा जाम लगा रहता है जिससे लंबे समय तक बच्चे जाम में फसे रहते है जिससे उनकी ताबियत खराब हो रही है अस्पतालों में बुरा हाल है।इस ओर ज़िला प्रशासन व स्कूल प्रशासन को जल्द संज्ञान लेना चाहिए और कक्षा आठ तक के बच्चों और महिला टीचर्स जिनके छोटे छोटे बच्चे है उनकी भी छुट्टी कर देने का आदेश जारी कर मासूम बच्चों को इस भयंकर गर्मी से राहत दिलाना चाहिए।
Tags: Rampur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
द्वापर युग से चला आ रहा है सूर्य अर्घ महोत्सव प्रभोस गिरी में होगा संपन्न
14 Jan 2025 14:00:21
कौशाम्बी। जिले में रविसुता यमुना के तट पर द्वापर युग से मकर संक्रांति 14 जनवरी के अवसर पर आयोजित होने...
टिप्पणियां