एक लाख का इनामी बदमाश सुमित पुलिस मुठभेड़ में ढेर

एक लाख का इनामी बदमाश सुमित पुलिस मुठभेड़ में ढेर

मौके से एके 47 राइफल, नाइन एम एम पिस्टल व बोलेरो बरामद

जौनपुर। प्रदेश की योगी सरकार द्वारा लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने का क्रम जारी है। इसी क्रम में जीरो टॉलरेंस के तहत बादलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पीली नदी के पास पुलिस और एसटीएफ ने मंगलवार सुबह एक लाख रुपये का ईनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया है।

मुठभेड़ की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा ने बताया कि थाना सिंगरामऊ में बीती 5 मार्च को सुमित कुमार उर्फ मोनू चवन्नी के द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर फायरिंग कर रंगदारी मांगने की घटना कारित की गई थी। घटना के बाद से इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ व जौनपुर पुलिस की संयुक्त टीम लगातार उसके ठिकानों पर दबिश दे रही थीं।

आज उसके जैसे ही जिले की पीली नदी बदलापुर के पास होने की सूचना मिली पुलिस और एसटीएफ की टीमों ने घेर लिया। उसे रोकने के लिए पुलिस और एसटीएफ की कर्मियों ने इशारा किया तो उसने बोलेरो कार भागते हुए पुलिस पार्टी पर फायर करना शुरू कर दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा किए गए फायर में मोनू चवन्नी को गोली लगी। घायल हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसपी ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में मारे गए इनामी बदमाश मोनू चवन्नी के पास एक एके 47, 9 एमएम पिस्टल व एक बोलेरो गाड़ी बरामद हुई हैं। उस पर लगभग 24 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें कई मुकदमे हत्याओं के हैं। मुठभेड़ में ढेर अपराधी पर जौनपुर के अलावा जनपद गाजीपुर, बलिया व बिहार राज्य में कई मुकदमे पंजीकृत हैं। मुठभेड़ में मारे गए इनामी अपराधी के शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Tags: Jaunpur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा बुधवार को पुलिस लाइन, प्रतापगढ़ में रिक्रूट आरक्षियों के साथ सामूहिक रूप...
कांवड़ यात्रा के दौरान हर शुक्रवार सायं 8 बजे से सोमवार सांय 5 बजे तक रहेगा रूट डायवर्जन
‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ थीम पर वृहद वृक्षारोपण महाअभियान-2025 का हुआ शुभारम्भ,
एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण
नशे में धुत बहनोई ने दुल्हन संग की शर्मनाक हरकत, मंडप में चलीं गोलियां, बारात लौटी खाली हाथ
डीडीओ,बीडीओ,सचिव,प्रधान प्रतिनिधि ने पौधरोपण कर दिया संदेश
स्वच्छ, हरा भरा रामनगर हमारा संकल्प- यशकान्त सिंह