50 हज़ार रुपये का इनामी मोस्ट वांटेड को एसटीएफ नें उठाया ? तीन वर्षों से चल रहा था फ़रार
मुंगेर पुलिस के नाक में कर रखा था दम , दो दर्जन से संगीन मामले है दर्ज
On
ज़मीन कारोबारियों में पवन मंडल का था ख़ौफ़ , ठेकेदार भी थे त्रस्त

रवीश कुमार मणि
पटना ( अ सं ) । पुलिस की मुखबिरी करते- करते जयराम की दुनिया में कदम क्या रखा की पवन मंडल कुख्यात बन गया । पंकज वर्मा के हत्या के बाद एक - एक कर कई लोगों को दुनिया से हटा दिया और मुंगेर में ख़ौफ़ का दूसरा नाम पवन मंडल बन गया । ज़मीन कारोबारियों से लेकर ठेकेदार लोग पवन मंडल के आतंक से त्रस्त थे । मुंगेर पुलिस के लिए नाक में दम कर रखा था । पुलिस मुख्यालय ने 50 हज़ार का इनाम घोषित करते हुए फाइल एसटीएफ को सौंप दिया । एसटीएफ ने बीते शनिवार की रात पवन मंडल को उठा लिया है हालाँकि अभी कोई पुष्टि नहीं हो पा रहीं है । बिहार पुलिस के लिए पवन मंडल की गिरफ़्तारी एक बड़ी कामयाबी है वहीं मुंगेर के ज़मीन कारोबारियों व ठेकेदारों में ख़ुशी का माहौल है ।
वर्ष 2015 में ज़मीनी विवाद में पंकज वर्मा की हत्या करने के बाद पवन मंडल सुर्खियों में आया । पंकज वर्मा की हत्या के पहले पवन मंडल पुलिस के लिए मुखबिरी का काम करता था । इसको लेकर कई अपराधियों से साठगांठ हो गया था । पवन मंडल ने उत्तम शर्मा की हत्या कर दिया । इस मामले का गवाह रहे व्यक्ति को एसपी ऑफिस के पास हत्या करा दिया । इसके बाद सुरज साह की हत्या कर दिया । सुरज साह की मां मीणा देवी केस में गवाह थी उसे भी मरवा दिया । इसके बाद हत्या लूट , रंगदारी के कई मामले पवन मंडल के खिलाफ दर्ज हुए । वर्ष 2022 से कुख्यात पवन मंडल फ़रार चल रहा था । मुंगेर के स्थानीय कारोबारियों ने पुलिस मुख्यालय के वरीय पुलिस अधिकारियों से मिलकर पवन मंडल को जल्द से जल्द गिरफ़्तारी की मांग किया था ।
मालूम हो मुंगेर में 22 ए के 47 बरामद हुआ था उस समय पवन मंडल जेल में था । सीबीआई इस मामले की जांच कर रहीं है । पवन मंडल का नाम सामने आया था । तीन वर्षों से फ़रार चल रहा पवन मंडल कुख्यात से राजनीति में कदम रखने की सोच रहा था । इससे जुड़े लोग प्रचार- प्रसार भी करने लगे थे । ऐसा माना जा रहा है की आगे चलकर राजनीति में कदम रखेगा ।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 10:17:05
कोलकाता ।आईआईटी खड़गपुर ने तीसरे वर्ष के सिविल इंजीनियरिंग छात्र मोहम्मद आसिफ कमर की संदिग्ध मौत के मामले में एफआईआर...
टिप्पणियां