सिलीगुड़ी में बैंक की शाखा में आग लगने से अफरा तफरी
सिलीगुड़ी । शहर के सेवक रोड स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई। बैंक के मुख्य गेट के शटर से धुंआ निकलता देख स्थानीय लोगों ने बैंक कर्मचारियों और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की तीन इंजन मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के अनुसार, बैंक में लगे बिजली के वायरिंग सिस्टम में गुरुवार को तकनीकी खराबी देखी गई थी। माना जा रहा है कि उसी तकनीकी खराबी की वजह से आग लगी है।
हालांकि, राहत की बात यह है कि बैंक के किसी भी काउंटर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन आग में कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक हो गए है। फिलहाल घटना की जांच जारी है। वही इस घटना के संबंध मे पंजाब नेशनल बैंक के सिलीगुड़ी जोन चीफ मैनेजर प्रीतम घोष ने कहा कि आग शॉर्टसर्किट की वजह से लगी है। आग में की प्रकार का कोई नुकसान बैंक को नहीं पहुंचा है। ग्राहकों का जमा राशि पूरी तरह सुरक्षित है।
टिप्पणियां