जस्टिस संजीव सचदेवा मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस नियुक्त

जस्टिस संजीव सचदेवा मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस नियुक्त

भोपाल । केन्द्र सरकार ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस संजीव सचदेवा को नियुक्त कर दिया है। इस संबंध में गुरुवार देर शाम अधिसूचना जारी कर दी गई है, जो कि 24 मई से प्रभावी होगी। गौरतलब है कि निवर्तमान चीफ़ जस्टिस सुरेश कुमार कैत आज (23 मई को) सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

न्यायाधीश संजीव सचदेवा की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति का आदेश राष्ट्रपति द्वारा जारी किया गया है। संजीव सचदेवा पहले से ही मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश हैं, 24 मई 2025 से मुख्य न्यायाधीश के रूप में अपने दायित्व संभालेंगे। यह नियुक्ति मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत के सेवानिवृत्त होने के बाद प्रभावी होगी।

केन्द्र द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि "भारत के संविधान के अनुच्छेद 223 द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए, राष्ट्रपति ने जस्टिस संजीव सचदेवा को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस के कार्यालय के कर्तव्यों का पालन करने के लिए नियुक्त किया है, जो जस्टिस सुरेश कुमार कैत की सेवानिवृत्ति के परिणामस्वरूप 24.05.2025 से उस हाईकोर्ट के चीफ़ जस्टिस के कार्यालय के कर्तव्यों का पालन करते हैं।

संक्षिप्त परिचय
जस्टिस संजीव सचदेवा का जन्म 26 नवंबर 1964 को दिल्ली में हुआ। उन्होंने यहीं अपनी शिक्षा पूरी की और कानून की डिग्री लेकर अधिवक्ता के रूप में नामांकन कराया। करियर की शुरुआत में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में वकालत की और 1995 में ‘एडवोकेट्स ऑन रिकॉर्ड’ की परीक्षा उत्तीर्ण की। वर्ष 2011 में उन्हें दिल्ली हाई कोर्ट का वरिष्ठ अधिवक्ता नामित किया गया। इसके बाद 17 अप्रैल 2013 को उन्हें दिल्ली उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया। सचदेवा को 18 मार्च 2015 को स्थायी न्यायाधीश बनाया गया। हाल ही में उन्होंने स्वेच्छा से मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में स्थानांतरण का विकल्प चुना था।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा में जिलाधिकारी ने दिया आवश्यक निर्देश  राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा में जिलाधिकारी ने दिया आवश्यक निर्देश
देवरिया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग के अप्रैल माह के मासिक कार्यों की समीक्षा के दौरान...
रूसः बाल-बाल बचा भारतीय सांसदों का डेलिगेशन, लैंडिंग से पहले हुआ अटैक
तेज आंधी से किसान के खेत में लगा सोलर पैनल टूटकर गिरा
पुलिस अधीक्षक द्वारा आरटीसी बैरक का किया गया निरीक्षण, संबंधित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
यमुना नदी में मिला लापता बच्चे का शव
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पतंजलि ऋषिकुल के बच्चों ने लहराया परचम
दुनिया में बढ़ी यूपी के उत्पादों की डिमांड