आर्थिक व साइबर अपराधों के रोकथाम के लिए एडीजी नैय्यर हसनैन खां ने अनुसंधान व विकास केन्द्र का किया उद्घाटन

स्वदेशी अनुसंधान- उपकरण एवं सॉफ़्टवेयर का किया जायेगा विकास

ए. आई आधारित अनुसंधान तथा साइबर अपराध के समाधान का दिया जाएगा प्रशिक्षण

IMG_3165

पटना ( अ सं ) । समाज में बढ़ते साइबर अपराध पुलिस के लिए एक चुनौती बन गयी है । आर्थिक व साइबर अपराधों के रोकथाम के लिए ईओयू के एडीजी मो. नैय्यर हसनैन खां ने शुक्रवार को अनुसंधान व विकास केन्द्र का उद्घाटन किया । 
         आर्थिक एवं साइबर अपराध को रोकने के लिए आर्थिक अपराध इकाई एक नोडल एजेंसी है । साइबर अपराधों की जांच क्षमताओं को सशक्त बनाने और डिजिटल सुरक्षा में नई खोज को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सी- डेक पटना के सहयोग से आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी मो. नैय्यर हसनैन खां ने साइबर सुरक्षा एवं साइबर फ़ॉरेंसिंक के अनुसंधान व विकास केन्द्र का उद्घाटन किया ।इस मौक़े पर सी- डैक के निदेशक आदित्य कुमार सिन्हा , डीआईजी ( साइबर ) संजय कुमार, डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लो, पुलिस अधीक्षक ( साइबर ) अमरेश डी व संयुक्त निदेशक सी- डैक रितेश आर धोटे शामिल थे । 
         एडीजी नैय्यर हसनैन खां ने जानकारी दिया की अनुसंधान व विकास केंद्र स्थापित हो जाने के बाद अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ साइबर अपराध एवं साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में प्रभावी ढंग से कार्य करने में सक्षम होगा । सी- डैक के वैज्ञानिकों और आर्थिक अपराध इकाई के अधिकारियों के बीच क्षेत्र अनुभव एवं उन्नत प्रौद्योगिकी के समन्वय के साथ ज़मीनी स्तर पर समस्याओं का निराकरण में एक प्रभावी कदम होगा । 
 
आर्थिक अपराध इकाई व सी- डैक मुख्य रूप से चार बिन्दुओं पर काम करेगी । उभरते साइबर खतरों पर सक्रिय अनुसंधान एवं खतरों की ख़ुफ़िया जानकारी तथा फ़ॉरेंसिंक विश्लेषण । स्वदेशी अनुसंधान- उपकरण एवं सॉफ़्टवेयर का विकास । ए . आई आधारित अनुसंधान के ढाँचे का निर्माण तथा साइबर अपराध का समाधान । पुलिस पदाधिकारियों/ क़ानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए विशेष प्रशिक्षण का संचालन मुख्य रूप से है । 
आर्थिक अपराध इकाई व सी- डैक के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 25-26  जून को पूरे देश में प्रतिभागियों को साइबर सुरक्षा और फ़ॉरेंसिंक से संबंधित समाधान विकसित करने के लिए प्रेरित किया जाएगा । इसका उद्देश्य अत्याधुनिक अनुसंधान एवं कौशल विकास तथा साइबर खतरों के लिए व्यवहारिक समाधान तैयार करना है । 
Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ  कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ 
    फ़िरोज़ाबाद, ग्राम पंचायत कुतुबपुर साहब के गांव  बजेहेरा मां दुर्गे आश्रम पर शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ भागवत
स्वर्ग आश्रम पर विद्युत शवदाह गृह के लिये सदर विधायक ने  पावर रूम की स्थापना को किया भूमि पूजन
 राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा में जिलाधिकारी ने दिया आवश्यक निर्देश
रूसः बाल-बाल बचा भारतीय सांसदों का डेलिगेशन, लैंडिंग से पहले हुआ अटैक
तेज आंधी से किसान के खेत में लगा सोलर पैनल टूटकर गिरा
पुलिस अधीक्षक द्वारा आरटीसी बैरक का किया गया निरीक्षण, संबंधित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
यमुना नदी में मिला लापता बच्चे का शव