तृणमूल उम्मीदवार के घर एनआईए की छापेमारी को पार्टी ने बताया भाजपा की साजिश सहकारी चुनाव से पहले बढ़ा तनाव

तृणमूल उम्मीदवार के घर एनआईए की छापेमारी को पार्टी ने बताया भाजपा की साजिश सहकारी चुनाव से पहले बढ़ा तनाव

कोलकाता। पूर्व मेदिनीपुर के कांथी में तृणमूल नेता मानव पारुआ के घर पर शुक्रवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छापेमारी की। यह छापेमारी 2022 में भूपतिनगर में हुए बम विस्फोट मामले की जांच के तहत की गई। छापेमारी ऐसे समय में हुई है जब रविवार को कांथी सहकारी बैंक का चुनाव होना है, और मानव पारुआ इसमें तृणमूल उम्मीदवार हैं। तृणमूल का आरोप है कि चुनाव से पहले पार्टी को दबाव में लाने के लिए एनआईए का इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि, भाजपा ने इसे खारिज करते हुए कहा कि यह कार्रवाई कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर हो रही है और इसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है।

क्या है मामला ?
दिसंबर 2022 में भूपतिनगर के नारूयाबिला गांव में तृणमूल बूथ अध्यक्ष राजकुमार मन्ना के घर पर बम विस्फोट हुआ था। इस घटना में राजकुमार, उनके भाई देवकुमार मन्ना और विश्वजीत गायेन की मौत हो गई थी। आरोप था कि उनके घर में बम बनाने का काम चल रहा था। हाई कोर्ट ने मामले की जांच एनआईए को सौंपी थी।

एनआईए ने क्या पाया ?
शुक्रवार को एनआईए की सात-आठ सदस्यीय टीम ने कांथी पुलिस के साथ मानव पारुआ के घर छापेमारी की। टीम ने वहां से कई दस्तावेज और एक लैपटॉप जब्त किया। मानव ने कहा कि मैंने जांच में पूरी सहयोग किया है। मेरा इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। जांच एजेंसी फिर आएगी या नहीं, यह वही बता सकते हैं।

तृणमूल और भाजपा की प्रतिक्रिया
तृणमूल के कांथी संगठनात्मक जिलाध्यक्ष पीयूष पांडा ने कहा कि चुनाव से ठीक पहले यह कार्रवाई तृणमूल को कमजोर करने की साजिश है। लेकिन इससे हमारा हौसला नहीं टूटेगा। वहीं, भाजपा नेता दिव्येंदु अधिकारी ने कहा कि हाई कोर्ट ने एनआईए को जांच का निर्देश दिया था। लेकिन जांच धीमी गति से हो रही है। इस घटना से जुड़े लोग अब भी खुलेआम घूम रहे हैं। हम मांग करते हैं कि जांच जल्द पूरी कर आरोपितों को गिरफ्तार किया जाए।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 अस्मिता खेलो इंडिया लीग: अरुणाचल प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में फुटबॉल की चमक अस्मिता खेलो इंडिया लीग: अरुणाचल प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में फुटबॉल की चमक
नई दिल्ली । अरुणाचल प्रदेश के सुदूर क्षेत्रों में इस जनवरी उगते सूरज के साथ फुटबॉल का जोश और उत्साह...
शैक्षिक उन्नयन के अग्रदूत थे श्रीकृष्ण पाण्डेय-राकेश पाण्डेय
संविधान की रक्षक है भाजपा - राधेश्याम कमलापुरी
Guwahati : अभाविप, सील ट्रस्ट के 240 छात्रों का देशभर में भव्य स्वागत
36 घंटे के भीतर टप्पेबाजी करने वाला अंतर्जनपदीय शातिर अपराधी गिरफ्तार
एसपी ने थाना समाधान दिवस में जनसुनवाई कर किया थाना का निरीक्षण
दहेज हत्या में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार