मुख्यमंत्री योगी पहुंचे पैतृक गांव , मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में लिया भाग, रोपे रुद्राक्ष के पौधे

योगी ने गुरु गोरखनाथ डिग्री कॉलेज में 100 फीट का तिरंगा फहराकर किया पार्क का अनावरण

मुख्यमंत्री योगी पहुंचे पैतृक गांव , मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में लिया भाग, रोपे रुद्राक्ष के पौधे

पौड़ी गढ़वाल । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर आज पौड़ी जिले के पंचूर गांव पहुंचे। गुरुवार सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट से वे हेलीकॉप्टर द्वारा बनास तल्ला गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने ढोल-दमाऊ के साथ उनका भव्य स्वागत किया।

योगी आदित्यनाथ ने मां गढ़वासिनी मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लिया और रुद्राक्ष के पौधों का रोपण किया। इसके बाद उन्होंने विथ्याणी गांव स्थित महा योगी गुरु गोरखनाथ डिग्री कॉलेज में 100 फीट ऊंचे तिरंगे का फहरा कर पार्क का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने ब्रह्मलीन राष्ट्रसंत महंत अवेदनाथ महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के गांव पहुंचे ही लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया और पुष्प मालाएं भेंट की। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने लोगों की कुशल पूछने के साथ ही उनसे बातचीत भी की। बड़ों को सम्मान और छोटों को प्यार देते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों की शैक्षि​क उन्नति पर​ विशेष ध्यान केंद्रीत करें ताकि भविष्य में वे देश के विकास में अहम योगदान दें।

योगी आदित्यनाथ अपनी भतीजी के विवाह समारोह में अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे हैं। वे दो दिन अपने गांव में ही प्रवास करेंगे। आज शाम को योगी आदित्यनाथ भतीजी के मेहंदी कार्यक्रम में शामिल होंगे, 7 फरवरी काे विवाह समारोह में रहेंगे और 8 फरवरी को उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे।

पौड़ी के यमकेश्वर ब्लॉक के पंचूर गांव में मेले जैसा उत्सव है। योगी के पहुंचते ही उनके स्वागत में कृषि मंत्री गणेश जोशी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई जन प्रतिनिधि पंचूर गांव पहुंचे हैं। इस दाैरान पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत की बेटी तारिणी रावत भी मौजूद रही। आलम सिंह नेगी और उनकी पत्नी दर्शिनी देवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विशाल त्रिशूल भेंट किया।

पौड़ी के जिलाधिकारी आशीष चौहान समेत अन्य अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। पंचूर व आस—पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। योगी आदित्यनाथ के चारो ओर भी सुरक्षा का घेरा बनाया गया है। सड़क पर यातायात पुलिस तैनात की गई और यातायात के सुचारू रखने के पूरी व्यवस्थाएं की गई हैं।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मुख्यमंत्री ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अनिल माधव दवे काे जयंती पर किया नमन मुख्यमंत्री ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अनिल माधव दवे काे जयंती पर किया नमन
भाेपाल। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और मां नर्मदा के अनन्य सेवक अनिल माधव दवे की आज...
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे ब्राजील, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे
आज गंजबासौदा में केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह  कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
आज भोपाल में एक देश एक विधान राष्ट्रीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री डॉ. यादव होंगे शामिल
बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बड़ी राहत
पटना में 377 जगहों पर मजिस्ट्रेट तैनात, मुहर्रम और सनातन महाकुंभ को लेकर
आज पटना में नहीं चलेंगे वाहन, बदल गया ट्रैफिक रुट, घर से निकले से पहले पढ़ लें पूरी खबर