मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागाें में चयनित कुल 609 अभ्यर्थियों को दिए नियुक्ति पत्र
देहरादून । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को हिमालयन सांस्कृतिक ऑडिटोरियम, गढ़ीकैंट में कृषि, उद्यान और समाज कल्याण विभाग में चयनित 609 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नव चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उनके जीवन की एक नई शुरुआत है और वे उत्तराखंड के कृषि एवं समाज कल्याण क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि नियुक्त अभ्यर्थियों में 333 सहायक कृषि अधिकारी, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में वर्ग-2 के 37 और वर्ग-3 के 227 अभ्यर्थी तथा 12 सहायक समाज कल्याण अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ये युवा अपनी मेहनत और निष्ठा से किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़ने और समाज कल्याण योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने का कार्य करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के किसानों को 03 लाख रुपये तक का ऋण बिना ब्याज के दिया जा रहा है। फार्म मशीनरी बैंक योजना के माध्यम से कृषि उपकरण खरीदने हेतु किसानों को 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी भी दी जा रही है।
टिप्पणियां