संदिग्ध परिस्थितियों में महिला और युवती लापता, गुमशुदगी दर्ज
On
शामली।थाना क्षेत्र के कस्बा एलम निवासी एक व्यक्ति ने थाने पर अपनी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई है। पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर लापता महिला की तलाश शुरू कर दी है।कस्बा एलम के मोहल्ला प्रेम नगर निवासी नीटू पुत्र मांगेराम ने रविवार को थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि पीड़ित की शादी सात वर्ष पूर्व क्षेत्र के गांव रामपुर खेड़ी निवासी अंजू के साथ हुई थी। पीड़ित का आरोप है कि दो दिन पूर्व पीड़ित की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ अपने मायके गई थी। आरोप है कि जहां से पीड़ित की पत्नी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। काफी तलाश करने के बाद भी महिला का कोई सुराग नहीं लग सका।
पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर अपनी पत्नी की बरामदगी की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज करते हुए लापता महिला की तलाश शुरू कर दी है। वहीं दूसरी और कस्बे के मोहल्ला खेल निवासी नफीस पुत्र मकसूद ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री दिलशाना संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज करते हुए लापता युवती की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक समय पाल अत्री का कहना है कि दो अलग-अलग मामलों में गुमशुदगी दर्ज की गई है। शीघ्र ही दोनों लापता महिला और युवती को बरामद कर लिया जाएगा।
Tags: Shamli
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
28 Mar 2025 21:05:02
देहरादून। उत्तराखंड में 30 अप्रैल से यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो...
टिप्पणियां