वार्ड अध्यक्ष ने 18+ के युवा-युवतियों के वोट बनवाने को लेकर की बैठक
( तरूणमित्र ) गाजियाबाद।
On
आज गाजियाबाद में पवन गोयल वार्ड अध्यक्ष के निवास पर वार्ड 92,93,95 और सभी सेक्टर संयोजक की बैठक संपन्न हुई। जिसमें वरिष्ठ नेता डॉक्टर ओ.पी. अग्रवाल सैक्टर प्रवासी ने बताया की सभी सेक्टर संयोजकों को 1 से 6 दिसंबर तक के लिए सूचित किया गया है कि सभी अपने-अपने सेक्टरों पर वोटर अभियान चलाएंगे। जितने भी 18+ के युवा और युवतियां हैं उनकी वोट बनवाएं और जो भी व्यक्ति कहीं और जा चुका है उनकी वोट कटवाने का अभियान चलाएं और बी. एल. ओ. के साथ मिलकर डोर टू डोर अभियान में सहयोग करें, इस दौरान डॉक्टर ओ. पी. अग्रवाल सेक्टर प्रवासी , पवन गोयल वार्ड अध्यक्ष एवं सेक्टर संयोजक, शौकत कुरैशी सेक्टर संयोजक, शाहिद कुरेशी सेक्टर संयोजक, चांद भारती सेक्टर संयोजक, अरशद अब्बासी वार्ड सचिव, डॉक्टर रविन्द्र बूथ अध्यक्ष, रमेश कश्यप सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
16 Feb 2025 10:21:05
चेन्नई । भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रतिष्ठित अंतरिक्ष वैज्ञानिक प्रो. आर. मनिका वासगाम का शनिवार को निधन हो...
टिप्पणियां