पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी गिरफ्तार, कई चोरियों का हुआ खुलासा
पुलिस ने अभियुक्त के पास से तमंचा, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल, आभूषण और 5800 नकदी किया बरामद
- अभियुक्त ने कई चोरियों का खुलासा किया ,उसके खिलाफ 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज
लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के थाना बीकेटी की पुलिस ने गुरुवार देर रात आउटर रिंग रोड के पास एक मुठभेड़ में शातिर अपराधी अमित कुमार रस्तोगी को गिरफ्तार किया। अभियुक्त कई चोरी और अन्य आपराधिक मामलों में वांछित था। पुलिस ने उसके पास से एक 12 बोर तमंचा, एक खोखा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल, और विभिन्न चोरी की घटनाओं से जुड़े आभूषण व 5800 नकद बरामद किए हैं।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि यह अपराधी आउटर रिंग रोड के जरिए इलाके में चोरी के इरादे से घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर घेराबंदी की। जब पुलिस ने अभियुक्त को रोकने की कोशिश की, तो वह मोटरसाइकिल से भागने लगा। पीछा करने पर अभियुक्त ने पुलिस पर गोली चलाई, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लगी। मौके पर पकड़े गए आरोपी का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
गिरफ्तार अभियुक्त अमित रस्तोगी ने पूछताछ के दौरान कई चोरी की घटनाओं का खुलासा किया। उसने बताया कि वह अपने साथी राहुल गौतम और अभिनंदन के साथ मिलकर लखनऊ और आसपास के इलाकों में बंद मकानों में चोरी करता था। अमित का कहना है कि वे चुराए गए आभूषण और नकदी को आपस में बांट लेते थे। अमित का आपराधिक इतिहास भी गंभीर है। उसके खिलाफ 20 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, गैंगस्टर एक्ट, और आर्म्स एक्ट के तहत गंभीर अपराध शामिल हैं। पुलिस फरार आरोपी राहुल गौतम की तलाश में जुटी है। घायल अभियुक्त अमित की जीवन रक्षार्थ अस्पताल भिजवाया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लायी।
टिप्पणियां