नौ दिनों तक चली तिरंगा यात्रा, तहसील के पांच ब्लाकों तक पहुंची
बस्ती - 22 अप्रैल को काश्मीर के पहलगाम में घटित दर्दनाक आतंकी घटना के जबाब में केन्द्र की मोदी सरकार के दृढ़ संकल्प के क्रम में भारत की शसक्त सेना ने जिस तरह आतंकवादियों को पनाह देने वाले देश में घुसकर आतंकी ठिकानों व वहां के सैन्य ठिकानों पर हमला कर पंगु बनाने का काम किया | देश का किसान नौजवान बूढ़ा बच्चा महिला पुरुष हर कोई उत्साहित व उल्लासित हुआ सेना के शौर्य व पराक्रम के सम्मान में देश के जन जन के भावनाओं के प्रकटीकरण हेतु भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश में 14 मई से 23 मई तक गांव गांव तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया | जिसके क्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने 15 मई को तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करते हुए आज नौवें दिन यात्रा का समापन किया | इस दौरान उनके नेतृत्व में तिरंगा यात्रा हर्रैया तहसील के हर्रैया, दुबौलिया, विक्रमजोत, परसुरामपुर व कप्तानगंज सहित पांच विकास खण्ड के 29 प्रमुख शिक्षण संस्थाओं व बाजारों सहित सैकड़ों गांवों से होकर गुजरी जिसमें 11 हजार से अधिक छात्र छात्राओं ने सहभाग किया | आज यात्रा की शुरूवात अमारी स्थिति डा एपीजे अब्दुल कलाम कालेज आफ फार्मेसी के प्रशिक्षणार्थी छात्रों द्वारा अमारी बाजार तक तिरंगा यात्रा निकालते हुए समापन कप्तानगंज स्थिति मां गायत्री महिला डिग्री कालेज में हुआ जहां पर छात्राओं ने कप्तानगंज चौराहे तक यात्रा में सहभाग किया | यात्रा को सम्बोधित करते हुए श्री पाण्डेय ने कहा कि यात्रा के दौरान जिस तरह जाति धर्म व उम्र की सीमा से पर सभी ने सहभाग किया विशेषकर बच्चों ने ये भारत के स्वर्णिम व सुखद भविष्य का परिचायक है तथा प्रसन्नता का विषय है कि जिस तरह आपरेशन सिंदूर में दो वीरांगना बहनों सोफिया कुरैशी व व्योमिका सिंह का नाम प्रमुखता से आगे आया आज यात्रा के समापन में हजारों बहनों से बढ़ चढ़ कर सहभाग किया |
ऐसी यात्रा से निश्चित देश की सेना व सरकार का आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है हम वैश्विक जगत को भी अपनी एकता का परिचय देते हैं यात्रा की सफलता हेतु सभी सहभागियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्होंने निकट भविष्य में राष्ट्र व समाज हित के कार्य में युं ही सहयोग देते रहने की अपील करते हुए यात्रा के समापन की घोषणा की | इस मौके पर नर्सरी कालेज के प्राचार्य मोहन सिंह प्रबन्धक अब्दुल रव, महिला कालेज के प्राचार्य अरविंद मिश्र सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक शिक्षिकायें व भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
About The Author

टिप्पणियां