हर कार्यकर्ता को पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करना चाहिए : अलीम चौधरी
गाजियाबाद, ( तरूणमित्र ) : लंबे अर्से से भाजपा सरकार से जुड़े और पार्टी की नीतियों को समुचित रूप से लोगों के बीच पहुंचकर उन्हें समझाने का काम करते आ रहे और मुस्लिम समुदाय को पार्टी से जोड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले अलीम चौधरी कहते हैं कि बात निकलेगी तो फिर दूर तलक जाएगी, उनका मानना है कि हमें अपना वोट उसी पार्टी को देना चाहिए जो पार्टी विकास के पथ पर सफलता प्राप्त कर रही हो,
अलीम चौधरी ने कहा कि वह दावे के साथ कह सकते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा विकास के पथ पर इतिहास रच दिया गया, साथ ही गुंडागर्दी और राहजनी जैसे कामों पर ब्रेक लगा, अब हमारी माताएं बहनें निसंकोच घूम रही हैं उन्हें बाहर निकलने में अब डर महसूस नहीं होता, साथ ही क्राइम के ग्राफ लगभग जीरो हो गया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा से पहले वाली सरकारों में एक तो जातिवाद था और दूसरी ओर गरीबों की सुनवाई नहीं होती थी इसी के साथ पार्टी के लोग दबंगई करते थे लेकिन भाजपा सरकार ने इन सब मुद्दों पर ब्रेक लगाने का काम किया जिससे लोगों का जुड़ाव पार्टी की ओर बढ़ता गया और आज हिंदू हो या मुस्लिम सब के सब भाजपा को ही पसंद कर रहे हैं। उनका मानना है कि विपक्षी दलों के नेताओं के द्वारा खूब लोगों को भ्रमित किया जा रहा है लेकिन अब इन्हें अपने मुंह की खानी पड़ती है बावजूद इसके विपक्षी दल अपनी आदत से बाज नहीं आते।
टिप्पणियां