292 किलोग्राम गांजा के साथ तीन गिरफ्तार
By Harshit
On
लखनऊ। यूपी एसटीएफ कोको अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य को लगभग 292 किलोग्राम गांजा के साथ बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई। अभियुक्तों का नाम मो. इरशाद पुत्र मो. रिजवान अंसारी , मो. नौशाद पुत्र मो. रिजवान अंसारी,रवि बास्के पुत्र कान्ट्रा बास्के है। तीनों पटमदा हलुदबनी पगड़ा, जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूमि के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से गांजा के साथ तीन कार, चार मोबाइल, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, दो डीएल, एक एटीएम, एक सोने की अंगूठी, चार फर्जी नंबर प्लेट तथा 1320 रुपये नकद बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि उसका एक गिरोह है, जो अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करता है। इस गिरोह का सरगना राम कुमार सिंह निवासी झारखण्ड है, जो वाराणसी में रहता है। उपरोक्त तीन गाड़ियों में दो गाड़ियों (बलेनो ओडी दो बीपी 5969) (सेल्टास-जेएच पांच सीटी 5999) विशाल श्रीवास्तव एवं एक गाड़ी (बीएमडब्लू- नंबर ओडी दो बीएल 9300) राम कुमार की है।
राम कुमार के कहने पर मो. नौशाद ने अपने भाई और मित्र को इस काम में शामिल किया था। इस गांजा को उड़ीसा से वाराणसी तक पहुंचाने के लिये नौशाद को प्रति चक्कर 50 हजार रुपए मिलता है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली राबर्ट्सगंज, सोनभद्र में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
30 Jun 2025 23:58:28
बांदा। जिले में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के गायत्रीनगर क्षेत्र में संचालित एक...
टिप्पणियां