शताब्दी एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने वाले सहित तीन गिरफ्तार
By Harshit
On
फिरोजाबाद। शिकोहाबाद आरपीएफ ने शताब्दी एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से तीनों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है।
आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि 15 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 12003 शताब्दी एक्सप्रेस पर पत्थर मारने पर रेलवे सुरक्षा बल शिकोहाबाद एक मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने मुकदमा का खुलासा करते हुए शुक्रवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें पप्पू गोस्वामी निवासी किशन नगर थाना उत्तर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
वहीं 17 नवंबर को नीबकरोरी स्टेशन पर गाड़ी संख्या 09183 मुंबई बनारस एकस्प्रेस पर पथराव करने वाले दो आरोपी जितेंद्र व विमल यादव निवासी नगला नया थाना नवाबगंज फरुर्खाबाद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेजा गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वालों में वरिष्ठ उप निरीक्षक आमोद कुमार, सुंदरलाल और कांस्टेबिल सुरेश चंद्र व प्रवेश कुमार शामिल हैं।
Tags: firozabad
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
30 Jun 2025 23:58:28
बांदा। जिले में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के गायत्रीनगर क्षेत्र में संचालित एक...
टिप्पणियां