प्रिंसिपल, स्टूडेंट व कर्मियों को बताई रोड सेफ्टी की महत्ता!
आरटीओ प्रवर्तन लखनऊ ने स्कूलों का किया दौरा
लखनऊ। परिवहन आयुक्त कार्यालय से मंगलवार को जैसे ही सड़क सुरक्षा के मद्देनजर सरकारी अफसरों व कर्मियों के लिये सीट बेल्ट व हेल्मेट का प्रयोग अनिवार्य संबंधी आदेश पत्र जारी कर दिया गया। इसके साथ ही लखनऊ संभाग के आरटीओ प्रवर्तन संदीप कुमार पंकज अपनी टीम के साथ राजधानी के स्कूलों में कहीं प्रिंसिपल, कहीं टीचर्स, कहीं अभिभावक तो कहीं स्कूल कर्मियों को इसके लिये जागरुक करते दिखायी दिये। इसके तहत आरटीओ प्रवर्तन ने जनपद लखनऊ के इंदिरा नगर में स्थित सेंट्रल एकेडमी के प्रिंसिपल डीपी सिंह से भेंट कर उनसे हेलमेट तथा सीट बेल्ट पहनने की अनिवार्यता के बारे में बातचीत की।
अपील की कि विद्यालय आने वाले प्रत्येक स्टाफ के द्वारा हेलमेट तथा सीट बेल्ट के नियम का पालन किया जाएगा, अन्यथा उन्हें उस दिन अनुपस्थित माना जाएगा। वहीं मॉर्निंग असेंबली में बच्चों को यातायात नियमों तथा सड़क सुरक्षा के बारे में भी अवगत कराया जाएगा। इंटर व हाईस्कूल के के बच्चों के अलावा सभी कक्षाओं में जनरल नॉलेज के पेपर में 6 प्रश्न ट्रैफिक रूल्स तथा रोड सेफ्टी से भी पूछे जाएंगे।
बिना हेलमेट के बच्चों को विद्यालय छोड़ने वाले पेरेंट्स को भी यह बताया जाए कि जब तक आप हेलमेट लगाकर अपने बच्चों को छोड़ने नहीं आएंगे तब तक बच्चे को विद्यालय में नहीं लिया जाएगा। विद्यालय वाहन के चालकों से भी वार्ता कर उन्हें विद्यालय मानक के अनुरूप बसों को संचालित करने को प्रेरित किया और उनके कई अहम सवालों का भी जवाब दिया।
टिप्पणियां