महाकुम्भ को लेकर वाराणसी में बनाया अस्थाई बस अड्डा

13 जनवरी से 26 फरवरी तक यहां से निजी बसों का होगा संचालन

महाकुम्भ को लेकर वाराणसी में बनाया अस्थाई बस अड्डा

  • प्रयागराज तक चलेंगी 100 प्राइवेट बसें, किराया रोडवेज बसों के होगा बराबर

लखनऊ। महाकुम्भ-2025 में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वाराणसी स्थित हरहुआ में काशी कृषक इंटर कालेज को अस्थाई बस अड्डे के रूप में विकसित किया गया है जहां से प्राइवेट बसों का संचालन किया जायेगा। इस बारे में वाराणसी संभाग के आरटीओ प्रशासन शिखर ओझा ने बताया कि परिवहन मंत्री के दिये गये  निर्देश के क्रम में जनपद वाराणसी में यह अस्थाई बस अड्डा बनाया गया है जो 13 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक के लिए संचालित रहेगा।

आगे बताया कि जिला प्रशासन वाराणसी ने काशी कृषक इंटर कालेज में प्राइवेट बसों के संचालन के लिए स्थान उपलब्ध कराया, जहां से प्रयागराज तक सुगम परिवहन व्यवस्था के लिए बसें चलेंगी। यहां पर प्राइवेट मार्गों पर संचालित बसों समेत अन्य आपरेटरों से 100 बसों की व्यवस्था की गयी है। यहां से संचालित बसों का किराया उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों के अनुसार ही लिया जायेगा। बस अड्डे पर अस्थाई शौचालय, पेयजल की व्यवस्था, लाईटिंग व श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की गयी है। 

साथ ही यात्रियों के समुचित मार्गदर्शन के लिए वालंटियर के अलावा कम्बल के साथ अलाव की व्यवस्था भी रहेगी। इसकी व्यवस्था सरकार व स्वैच्छि संस्थायें कर रही हैं। वहीं डाक्टरों की एक टीम भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गयी है। साथ ही इस बस अड्डे तक आवागमन के लिये ऑटो व ई रिक्शा की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

ये भी पढ़ें -संविदा चालकों-परिचालकों को मिलेगा मानदेय: परिवहन मंत्री

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बालों में सरसों का तेल और मेथी लगाने से क्या होता है?  बालों में सरसों का तेल और मेथी लगाने से क्या होता है? 
बालों में सरसों का तेल :आजकल बालों से जुड़ी समस्याएं आम बात हो गई हैं। लगभग हर दूसरा व्यक्ति झड़ते...
"पुरानी सोच से नहीं सुलझेंगी नई चुनौतियां, वैश्विक संस्थाओं में सुधार अति-आवश्यक" : मोदी
क्या आपको भी कॉर्न चाट खाना पसंद है? अगर हां, तो....
ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी ने शांति के लिए वैश्विक एकजुटता पर दिया बल
ताजिया जुलूस के दौरान पत्थरबाजी और चले लाठी-डंडे महावीर मंदिर में तोड़-फोड़
ट्रंप ने घोषित की 'मेजर डिजास्टर', टेक्सास बाढ़ में मरने वालों की संख्या पहुंची 70
तिहाड़ जेल से फरलो मिलने के बाद गैंगस्टर फरार मचा हड़कंप