संविदा चालकों-परिचालकों को मिलेगा मानदेय: परिवहन मंत्री
लखनऊ। परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि 01 जनवरी, 2025 से संविदा चालकों/परिचालकों को पुनरीक्षित दर से मानदेय का भुगतान परिवहन निगम द्वारा किया जायेगा। चालकों के मानदेय में 09 प्रतिशत और परिचालकों के मानदेय में 07 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है।
वर्तमान समय में इन्हें 1.89 रुपए प्रति किमी की दर से मानदेय मिल रहा था जिसे बढ़ाकर क्रमश: 2.06 रुपए प्रति किमी0 एवं 2.02 रुपए प्रति किमी किया गया। चालकों के मानदेय में 17 पैसे प्रति किमी और परिचालकों के मानदेय में 13 पैसे प्रति किमी की वृद्धि की गयी है।
नोयडा क्षेत्र के नगरीय सेवाओं एवं ग्रामीण सेवाओं के अलावा एनसीआर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कौशाम्बी, साहिबाबाद एवं लोनी डिपो के चालक, परिचालक, गोरखपुर क्षेत्र की अंतर्राष्ट्रीय सीमा के निकट स्थित सोनौली, सिद्धार्थनगर एवं महराजगंज डिपो के संविदा चालक के अंतर्गत उपनगरीय सेवाओं के चालक परिचालक के मानदेय यथावत रखे गये हैं।
ये भी पढ़ें -महाकुम्भ को लेकर वाराणसी में बनाया अस्थाई बस अड्डा
टिप्पणियां