समाजवादियों ने जनेश्वर मिश्र की 14 वीं पुण्य तिथि मनाई : फैसल हुसैन
गाजियाबाद, ( तरूणमित्र )
आज दिनांक 22 1 2024 को स्वर्गीय जनेश्वर मिश्रा जी की 14 वीं पुण्यतिथि समाजवादी पार्टी कार्यालय गाजियाबाद पर जिला अध्यक्ष फैसल हुसैन एवं महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में मनाई गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र के नाती कुलभूषण तिवारी उपस्थित रहे कुलभूषण तिवारी ने कहा कि 5 अगस्त 1933 को जिला बलिया के शुभनथीय गांव के एक किसान परिवार में उनका जन्म हुआ जनेश्वर मिश्रा जी देश की राजनीति में अपने विचारों एवं कार्यों से जाने जाते हैं भारत सरकार के कई मंत्रालयों में उनकी सहभागिता रही वह समाजवादी विचारधारा को भारत के गांव गांव पहुंचाना चाहते थे स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र ने कभी भी परिवार और समाज में कोई भेदभाव नहीं किया इसीलिए वह पूरे भारत को अपना समाज कहते थे आज इस पुण्यतिथि के अवसर पर उनको उनको सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगा जब हम उनकी विचारधारा को भारत के जन-जन तक पहुंचाएंगे मुख्य रूप से उपस्थित रहे फैसल हुसैन एडवोकेट जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव एडवोकेट महानगर अध्यक्ष राजन कश्यप महानगर महासचिव रमेश यादव वरिष्ठ सपा नेता मधु चौधरी प्रदेश महासचिव महिला सभा रश्मि चौधरी जिला अध्यक्ष महिला सभा मनोज पंडित महानगर उपाध्यक्ष नानक चंद प्रजापति जिला सचिव शाहीन खान ताहिर हुसैन प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग अनुष्का सिंह महानगर सचिव सर्वेश यादव संदीप डबास सुरेश यादव विक्रांत पंडित पूर्व महानगर अध्यक्ष लोहिया वहिनी केपी यादव पूर्व महानगर अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग साजिद सैफी, महानगर सचिव सुनील जिंदल, अताउल्लाह खान, दीपक शर्मा, आशु अब्बासी, जिला सचिव लोकेश यादव, महानगर सचिव सुरेंद्र यादव, रिजवान चौधरी, राहुल रावत कार्यालय प्रभारी
टिप्पणियां