शाहिद कहते हैं योगा में शिरकत कर लखनऊ के बाशिंदों की तहजीब ने मेरा मन मोह लिया
गाजियाबाद। ( तरूणमित्र )
On
लखनऊ की तहजीब समूचे देश का सम्मान है, लखनवी खान-पान का भी जबाब नहीं, यहाँ पर जो भी आता है वह कुछ यादें साझा जरूर करता है, इसी कड़ी में जब अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लखनऊ के गोमती नगर स्थित सहारा हॉस्पिटल के प्रांगण में योग करने पहुंचे गाजियाबाद से भाजपा के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी शाहिद कुरैशी, तो शाहिद कहने लगे कि लखनऊ की वादियों ने और यहां के बाशिंदों की तहजीब ने उनका मन मोह लिया, चलते-चलते शाहिद ने कहा "सलाम लखनऊ"। दरअसल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की अपनी बहुतेरी मिसालें भी चरितार्थ हैं जिनमें से एक सबसे अधिक कही जाने वाली "लखनवी तहजीब ही है"। और यहां पर यानि लखनऊ के बाशिंदे अगर आपसे बात करेंगे तो उसमें मिठास का एहसास जरूर होगा।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 Jul 2025 18:30:54
बदायूं। बाल स्वास्थ्य पोषण माह कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा
टिप्पणियां