डिलेवरी ब्वॉय से स्कूटी सवार बदमाशों ने की लूट
तहरीर मिलने पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
By Harshit
On
- सीसीटीवी के सहारे लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस
लखनऊ। राजधानी की सड़कों पर आये दिन पुलिस अधिकारी अपने अधीनस्थों के साथ लगातार शाम के समय पैदल गश्त कर रहे है ताकि अपराध की घटनाओं को रोका जा सके , लेकिन पुलिस का गश्त बदमाशों पर बेअसर साबित हो रहा है। इसका जीता जागता प्रमाण थाना बाजारखाला में देखने को शुक्रवार की रात्रि को देखने को मिला। स्कूटी सवार बदमाशों ने एक डिलेवरी बॉय का मोबाइल लूटकर फरार हो गये। हालांकि पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद सीसीटीवी के सहारे लुटेरों की तलाश में जुट गई है।
पीड़ित अमित श्रीवास्तव पुत्र श्याम नारायण श्रीवास्तव फैजाबाद निवासी है। बीती शुक्रवार रात्रि को स्विगी का आर्डर देकर लौट रहे थे। अचानक एफसीआई रोड के पास एक स्कूटी सवार दो बदमाशों द्धारा डिलेवरी बॉय का मोबाइल लूट लिया गया और बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। इस तरह की वारदात आये दिन राजधानी के अंदर हो रहे है। इसके बाद भी पुलिस की सक्रियता कहीं दिखाई नहीं दे रही है। इसी का परिणाम है कि आये दिन राजधानी के अंदर महिलाओं व पुरुषों के साथ पर्स व मोबाइल लूट की घटना हो रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार आर्य का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस द्धारा घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जांच की जा रही है ताकि जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार किया जा सके।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
हॉकी इंडिया ने की जूनियर एशिया कप जीतने पर भारतीय टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा
05 Dec 2024 08:20:33
नई दिल्ली । भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने बुधवार को मस्कट, ओमान में पुरुष जूनियर एशिया कप के उच्च...
टिप्पणियां