रहमानखेड़ा फिर पहुंची अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक
लखनऊ। काकोरी क्षेत्र के रहमानखेड़ा में इन दिनों वन विभाग की कई टीमों ने डेरा डाला हुआ है। शनिवार अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ रेणु सिंह चलाये जा रहे अभियान का निरीक्षण करने पहुंच गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बाघ को ट्रैंकुलाइज क्र पकड़ने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि राजधानी से 22 किलोमीटर दूर काकोरी में स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से जुड़े केंद्रीय बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा में इन दिनों वन विभाग की कई टीमें दिन-रात डेरा डाले हुए हैं। दरअसल, यहां कुछ नील गायों को मारने के बाद से एक बाघ ने दहशत मचायी हुई है। जिसके बाद से यहां इस बाघ को काबू करने के लिये लगातार रेसक्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
शनिवार अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ रेणु सिंह ने अभियान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आम के बाग़ के पीछे झाड़ियों में बाघ के पग चिन्ह मिले हैं। जिसे उन्होंने ट्रेस करने के निर्देश दिए हैं।
टिप्पणियां