इंस्पेक्टर के हत्यारोपियों को अभी तक खोज नहीं पायी पुलिस

छह टीमें लगने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली, दीपावली की रात गोली मारकर कर दी गई थी हत्या, अभी तक पुलिस दर्जनों लोगों से कर चुकी है पूछताछए सीसीटीवी से हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए खोज रही रास्ता

इंस्पेक्टर के हत्यारोपियों को अभी तक खोज नहीं पायी पुलिस

लखनऊ। अपराध की घटनाओं को लेकर राजधानी की पुलिस कितना गंभीर है। इसका अंदाजा पीएसी के इंस्पेक्टर की हत्याकांड से लगाया जा सकता है। घटना के चार दिन हो गए और अभी तक पुलिस को कोई खास सफलता हाथ नहीं लग पायी है। जबकि हत्यारोपी को पकड़ने के लिए कुछ छह टीमें गठित की गई है। इसके बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। इस पूरे मामले में पुलिस दर्जनों लोगों से पूछताछ कर चुकी है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों में हत्यारोपियों की फुटेज खोजने का प्रयास कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। वहीं हत्यारोपी के न पकड़े जाने से मृतक इंस्पेक्टर का परिवार डरा सहमा हुआ है।

मानस विहार निवासी इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह प्रयागराज की चतुर्थ वाहिनी पीएसी में क्वार्टर मास्टर के पद पर तैनात थे। दीपावली की रात वह पत्नी भावना व बेटी पाखी के साथ राजाजीपुरम निवासी अपने जीजा के घर डिनर पर गए थे। उनके भाई अजीत भी परिवार समेत वहां गए थे। रात में करीब दो बजे के आसपास जैसे ही कार से घर के सामने पहुंचे वैसे ही बदमाशों ने इंस्पेक्टर को गोलियों से भून दिया था। घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। साथ ही मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए छह टीमें गठित की। साथ सीसीटीवी कैमरों से हत्यारोपियों की फुटेज तलाशनी शुरू कर दी। मृतक के घर के पास लगा कैमरा खराब मिला। वहीं पत्नी ने सतीश कुमार पर रंगीन मिजाज होने का आरोप लगाया तो पुलिस शक के आधार पर उनके करीबियों से भी पूछताछ शुरू कर दी। हालांकि अभी तक हुई जांच, पड़ताल और पूछताछ के आधार पर पुलिस का कहना है कि कुछ अहम सुराग हाथ लगा है। चूंकि घटनाक्रम और हत्या करने के तरीके से साफ है कि हत्यारा या हत्या करने वाला सतीश कुमार का बहुत करीबी था। चूंकि उसे सतीश के हर मूवमेंट की जानकारी थी। इसलिए घर पहुंचते ही हत्यारोपी आ धमके और फायरिंग शुरू कर दी। इसी से अनुमान लगाया जा सकता है कि जो भी है वह बहुत ही नजदीकी है। सतीश कुमार को किस-किस से विवाद था पुलिस इन पहलुओं पर भी जांच कर रही है। साथ घटना वाले दिन से और आज तक  सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तलाश चुकी है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि घटना के बाद से लगातार पूछताछ की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। उम्मीद है कि जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

download (5)

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अनियंत्रित डीसीएम बिजली पोल तोड़ते हुए तालाब में घुसी, आधा दर्जन गांवों में छाया अंधेरा अनियंत्रित डीसीएम बिजली पोल तोड़ते हुए तालाब में घुसी, आधा दर्जन गांवों में छाया अंधेरा
मिर्जापुर। अनियंत्रित डीसीएम 11000 केवी बिजली के पोल से शनिवार देर रात टकराकर पंद्रह फीट नीचे तालाब में जा गिरी।...
त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने स्वामी अधोक्षजानन्द से लिया आशीर्वाद
महाशिवरात्रि को महाकुम्भ का आखिरी स्नान
इसरो के प्रतिष्ठित अंतरिक्ष वैज्ञानिक प्रोफेसर आर. मनिका वासगाम (91 वर्ष) का निधन
बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन आज, 17 लाख नवसाक्षर होंगे परीक्षा में शामिल
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री ने जताया दुख
प्रदेश में मुख्यमंत्री आज पीथमपुर में करेंगे मल्टीस्टोरी इंडस्ट्री बिल्डिंग का भूमिपूजन