दो ट्रकों में आमने-सामने से भिड़ंत, एक चालक की मौत
मोहनलालगंज-जुनावबगंज मार्ग पर सुबह के समय हुआ हादसा
- एक ट्रक में भूसी और दूसरे में प्याज लदा हुआ था
लखनऊ। राजधानी के मोहनलालगंज-जुनाबगंज मार्ग पर रविवार की सुबह भीषण हादसा हो गया। सुबह घने कोहरे के कारण दो ट्रकों आमने-सामने से भिड़ंत। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों ट्रकों को जेसीबी की मदद से अलग किया गया। हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे चालक को सीएचसी से ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया । जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
मोहनलालगंज के एसआई अनूप ने बताया कि रविवार को समय करीब सात बजे सुबह में सूचना मिली कि हरीश चन्द्र पुत्र वेदप्रकाश उम्र करीब 42 वर्ष निवासी ग्राम सलारपुर पोस्ट इल्तिफातगंज टाण्डा अम्बेडकर नगर अपनी ट्रक में भूसी लाद कर कानपुर जा रहे थे कि रास्ते में आईटीबीपी कैम्प के पास ग्राम जैती खेड़ा थाना मोहनलालगंज सामने से आ रही ट्रक जिसमें प्याज लदी हुयी थी। जिसके चालक राजित राम पुत्र निवास उम्र करीब 20 वर्ष निवासी-पुतली गांव बलरामपुर की आपस में आमने-सामने से टक्कर हो गयी।
जिससे दोनों ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गये। तेज आवाज सुनकर आईटीबीपी व बीएसएफ के जवान मौके पर पहुंचकर गये और बचाव कार्य मे जुट गए जिसके बाद पहुंची पुलिस ने आईटीबीपी व बीएसएफ के जवानों की मदद से जेसीबी से आपस मे फंसे ट्रकों को अलग कर चालकों को लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला। दोनों चालकों को एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए सीएचसी मोहनलालगंज भेजा गया। जहां पर डाक्टरों ने हरीशचन्द्र को मृत घोषित कर दिया व राजित राम उपरोक्त को ट्रामा सेंटर, मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। जहां पर राजित राम उपरोक्त का इलाज चल रहा है।इस दौरान मोहनलालगंज- जुनाबगंज मार्ग पर घंटों जाम लगा रहा।
टिप्पणियां