नल नहीं, जल नहीं, कनेक्शन नहीं, बिल क्यों

नल नहीं, जल नहीं, कनेक्शन नहीं, बिल क्यों

लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियो ने राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में अमीनाबाद परिक्षेत्र में व्यापारी जागरुकता यात्रा निकाली। यात्र के दौरान संदीप बंसल ने कहा कि जिस भी दुकान पर नल नहीं है, जल नहीं है, कनेक्शन नहीं है, तो वहां पर बिल क्यों है। उन्होंने जलकल विभाग से प्रश्न करते हुए इन बिलों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि सभी एकजुट होकर इस प्रकार के अनावश्यक बिलों का भुगतान न करें।

इस संदर्भ में विधानसभा में प्रश्न उठाया जा चुका है। अति शीघ्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस संदर्भ में वार्ता होनी है। संदीप ने कहा कि यह अभियान लगातार शहर की बाजारों में चलाया जाएगा। उन्होंने जलकल विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को भी सुझाव देते हुए कहा कि जब तक इस पर अंतिम निर्णय नहीं हो रहा है। बाजारों में व्यापारी को धमकाने का प्रयास न करें।

जागरुकता यात्र के दौरान अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ महानगर के अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, युवा के प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, महामंत्री अनुज गौतम, राजीव अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमरनाथ चौधरी, पदम जैन, विपिन अग्रवाल, महामंत्री शुभम मौर्य, साबिर हुसैन, जिला प्रभारी पतंजलि सिंह, महामंत्री सनत गुप्ता, सोशल मीडिया प्रभारी संजय निधि अग्रवाल सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे जागरूकता अभियान के दौरान नजीराबाद बाजार, मोहन मार्केट, झंडेवाला पार्क, इंदिरा मार्केट, मौलवी गंज, सुभाष मार्ग, रकाबगंज पांडेगंज क्षेत्र में संपर्क किया गया जहां पर व्यापारी नेता प्रदीप अग्रवाल, राजेश गुप्ता, सुनील धमेजा, दीपक सिंह सरयू, मोहम्मद रईस से भेंट करके उनको पंपलेट दिये गए।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

उडी में पाकस्तिानी गोलाबारी की चपेट में आने से एक महिला की मौत उडी में पाकस्तिानी गोलाबारी की चपेट में आने से एक महिला की मौत
जम्मू। पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने...
सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश नाकाम
पाकिस्तानी हमले का भारतीय सुरक्षाबलों ने दिया मुहतोड़ जवाब
मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना का उठाएं लाभ गरीब परिवार
जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे
अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट