सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने किया जिले का भ्रमण

कोई भी नशे का शिकार न हो और नशे से कोई घर बर्बाद न हो : श्याम त्रिपाठी

सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने किया जिले का भ्रमण

गाजियाबाद, (तरूणमित्र) महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में श्याम त्रिपाठी सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षता में बाल संरक्षण के तहत सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। सदस्य द्वारा डासना जेल, संयुक्त चिकित्सालय संजय नगर सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया गया। उसके बाद महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सदस्य द्वारा बाल संरक्षण एवं विकास के लिए जो योजनाऐं चलाई जा रही हैं उन सभी योजनाओं सहित अन्य विषयों पर अधिकारियों से रिर्पोट मांगी गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, श्रम विभाग, प्रोबेसन विभाग, समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण विभाग सहित बच्चों से सम्बंधित सभी विभागों द्वारा अपने कार्य रिर्पोट प्रेषित की गई। सदस्य ने कहा कि विभाग के द्वारा अच्छा कार्य किया गया और इसे और भी बेहतर बनाया जा सकता है। सदस्य ने कहा कि मैंने आज डासना जेल का भ्रमण किया, जहां कौशल विकास के द्वारा दीवारों पर सुन्दर पेटिंगें बनाई गईं थीं। जेल में कैदियों के खान-पान, रहन-सहन की बेहतर सुविधा उपलब्ध थी। वहीं कैदियों को विभिन्न कार्य क्षेत्रों में निपुण बनाने के लिए सिलाई, कम्प्यूटर, पेटिंग, बुनाई, कढ़ाई सहित अन्य कार्य करने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। जो कि सराहनीय कार्य है। जेल में बिल्कुल भी ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा था कि मैं जेल में हूं। वहीं संयुक्त अस्पताल में स्टाॅफ की कमीं के बावजूद भी साफ-सफाई बेहतर थी और मरीजों की अच्छी देखभाल हो रही थी। वहीं मरीजों से बातचीत करते हुए लगा कि डॉक्टरों द्वारा उनका बेहतर उपचार किया जा रहा है। सदस्य ने कहा कि अधिकारियों द्वारा भी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डासना जेल को देखने के बाद मैं अन्य जिलों के अधिकारियों को भी इस प्रकार के कार्य करने के लिए प्रेरित करूंगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोरों पर शत-प्रतिशत कैमरे लगने चाहिए यह कार्य 2 माह में पूर्ण करवाया जाये साथ ही सभी मैडिकल स्टोर वाले कम्प्यूटराईज्ड बिल निकालें यह भी सुनिश्चित किया जाए। नशे के खिलाफ वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाना चाहिए, जिससे कि कोई परिवार बर्बाद न हो। कोई भी छात्र नशे के अधीन न हो, इसके लिए ''एक युद्ध नशे के विरूद्ध'' के तहत वृहद अभियान चलाया जाना चाहिए। पूर्व में भी यह अभियान पूरे प्रदेश में 11 जनवरी से 23 जनवरी तक चलाया गया था। हमारा एक ही लक्ष्य है कि कोई भी नशे का शिकार न हो और नशे से कोई घर बर्बाद न हो। बैठक में समीक्षा बैठक एडीएम सिटी गम्भीर सिंह, एसीएम निखिल चक्रवती, प्रोबेसन अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

प्रधानमंत्री मोदी का तीव्र विकास का संकल्प पूरा करने में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर: मुख्यमंत्री डॉ यादव प्रधानमंत्री मोदी का तीव्र विकास का संकल्प पूरा करने में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर: मुख्यमंत्री डॉ यादव
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आम नागरिकों के कल्याण में राज्यों की सीमा बाधा नहीं बनना चाहिए।...
केबीसी में अमिताभ बच्चन ने पूछा सांवलियाजी मंदिर पर प्रश्न, उत्तर भी मिला सही, वीडियो हो रहा वायरल
डाॅक्टर हफीज अहमद: बदायूं के एक चिकित्सक की अमिट कहानी
सीएमओ ने इकौना सीएचसी का किया औचक निरीक्षण
जंगलों के बीच पानी के भीतर खेलते-कूदते नजर आया गजराजों का दल
मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना की हितग्राहियों को दीपावली का उपहार भेंट किया
फारबिसगंज में छठ पूजा घाट पर अर्घ के लिए बजरंग दल करेगा दूध वितरण