फुल मैराथन दौड़ को सफल बनाने के लिए आयोजित हुई बैठक
मलिहाबाद, लखनऊ। नशामुक्त अभियान कौशल के बैनर तले 31 दिसम्बर को होने वाली महिला फुल मैराथन दौड़ (42.2 किलोमीटर) को सफल बनाने के लिये ब्लाक प्रमुख निर्मल वर्मा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें क्षेत्र के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।
भारत सरकार के पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के नशामुक्त अभियान कौशल के तहत 31 दिसम्बर को महिलाओं की फुल मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाना है। जिसको सफल बनाने के लिए रहीमाबाद स्थित पेट्रोल टंकी पर एक अहम बैठक आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख निर्मल वर्मा ने की। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की की महिलाएं पुरुषों से कम नही है। इसलिए उन्हें भी खेलों में भाग लेने दिया जाए।
साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने युवाओं को नशा से दूर रहने की मुहिम छेड़ रखी है। जो एक बड़ी मुहिम है। इसी के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मीनू वर्मा ने कहा कि महिलाओं की फुल मैराथन दौड़ एक उपलब्धि है। जो शायद ही उत्तर प्रदेश में हुई हो। इस दौड़ में प्रदेश ही नही अन्य प्रदेशों की बालिकाए एवं महिलाएं प्रतिभाग करेंगे। जिनके उत्साहवर्धन के लिए हम लोगो को अधिक से अधिक तादाद में पहुँच उनका हौशला अफजाई करना है।
टिप्पणियां