कुशीनगर : दत्तक पुत्री की हंसिया पहसुल से पिटाई का वीडियो वायरल, महिला गिरफ्तार
कुबेरस्थान थाने के पुलिस ने महिला को भेजा जेल
पडरौना,कुशीनगर। कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाले बशरुदीन और उसकी पत्नी आठ माह पहले मुहम्मद आलम के घर पहुंचे थे। बशरूद्दीन की कोई संतान नहीं होने पर उसने अपनी पीड़ा सुनाकर मान मनव्वल कर अफसाना की पांच साल की बेटी अमीना को गोद ले लिया था। करीब दो माह पहले बशरुदीन विदेश चला गया था। इसके बाद बशरुदीन की पत्नी अमीना को आए दिन प्रताड़ित करने लगी थी। तभी प्रताड़ना का वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर वायरल ने कर दिया था।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां