केजीएमयू के डॉक्टरों ने खिलाड़ी को दी नई जिंदगी
कुलपति ने सर्जरी टीम को दी बधाई
By Harshit
On
लखनऊ। केजीएमयू के डॉक्टरों ने फुटबाल खिलाड़ी को नई जिंदगी प्रदान की है। जिसे डॉक्टरों ने स्पैनिश फुटबॉल लीग के भारतीय खिलाड़ी के कंधे की आर्थ्रोस्कोपी बैंकार्ट सर्जरी करने में कामयाबी हासिल की है। वहीं डॉक्टरों का कहना कि ऑपरेशन के बाद खिलाड़ी की तबीयत ठीक है और कंधे का मूवमेंट भी ठीक चल रहा है। बता दें कि डॉक्टरों ने स्पैनिश लीग में फुटबॉल गोलकीपर खेलते वक्त यश खान का दाखिना कंधा दो बार उखड़ जाने से भीषण दर्द से कराह रहा था। जिसे डॉक्टरों ने देखा त्वरित कंधे की सर्जरी कराने की सलाह दी। ऐसी परस्थिति में यश ने केजीएमयू के स्पोर्टस मेडिसिन विभाग में इलाज कराने का निर्णय लिया।
वहीं विभाग के डॉ. अभिषेक सैनी की देख-रेख में यश को भर्ती किया गया और डॉक्टरों की टीम ने जरूरी जांच के बाद आर्थोस्कोपी बैंकार्ट सर्जरी करने का फैसला किया। डॉ. अभिषेक ने आर्थ्रोस्कोपिक बैंकार्ट रिपेयर ए-की होल एडवांस सर्जरी की। जिसमें एनस्थीसिया विभाग के डॉ. विनोद श्रीवास्तव ने बेहोशी दी और ऑपरेशन सफल रहा।
शुक्रवार को डॉ. अभिषेक ने बताया कि फुटबॉल, कुश्ती, कबड्डी के खिलाड़ियों को अधिक संजीदा रहने की जरूरत है। इसमें चोट लगनी की आशंका अधिक रहती है। समय पर इलाज से मरीज ठीक हो सकता है। यश ने डॉक्टरों का आभार जताया। साथ ही जल्द स्वस्थ्य होकर फिर से प्रैक्टिस शुरू करने की उम्मीद जाहिर की है। वहीं कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने सफल सर्जरी के लिए स्पोर्ट्स मेडिसिन व इंजरी विभाग की टीम को बधाई दी है।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
पाक PM मिले चीन के पीएम ली कियांग, पाकिस्तान का 'वन-चाइना' पॉलिसी को समर्थन
16 Oct 2024 08:40:00
इस्लामाबाद: चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग पाकिस्तान की अध्यक्षता में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य देशों के प्रमुखों की...
टिप्पणियां