कांशीराम सेना की टीम ने गुरू बाबा भास्कर के जन्मदिन पर दी बधाई : बाॅबी अन्ना

गाजियाबाद, ( तरूणमित्र )

कांशीराम सेना की टीम ने गुरू बाबा भास्कर के जन्मदिन पर दी बधाई : बाॅबी अन्ना

गुरु बाबा भास्कर के जन्मदिन पर कांशीराम सेना ने गुरु जी का जोरदार स्वागत किया और उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कांशीराम सेना के बॉबी अन्ना ने कहा तुम जियो हजारों साल साल के दिन हों 50,000 इस दौरान मौजूद रहे कांशीराम सेना के कोषाध्यक्ष सुनील भारती, विनोद कर्दम सहित कांशीराम सेना के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर गुरु जी को बहुत सारे तोहफे भी दिए गये और सलोरा कर गुरुजी को सम्मानित किया गया।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां