ATL ग्राउड के पास थाना कोतवाली देहात व स्वाट टीम की संयुक्त टीम से हुई मुठभेड़
01 अन्तर्जनपदीय शातिर अभियुक्त के पैर में लगी गोली/ गिरफ्तार किया गया
प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी । इसी क्रम में दिनांक 07.03.2025 को रात्रि को *ASP(E) दुर्गेश कुमार सिंह व CO नगर शिवनारायण वैस के नेतृत्व मे थाना कोतवाली देहात व स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ATL ग्राउड के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी । आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई मुठभेड़ में लूट के अभियोग से संबंधित 01 अन्तर्जनपदीय शातिर अभियुक्त अरविन्द बिन्द पुत्र रामनरायन बिन्द निवासी ग्राम देनवा दुबौली थाना पट्टी, प्रतापगढ़ के दाहिने पैर में लगी गोली/ गिरफ्तार किया गया है । घायल अभियुक्त अरविन्द बिन्द उपरोक्त को ईलाज हेतु जिला अस्पताल, प्रतापगढ़ ले जाया गया है । 01 बदमाश मौके से रात्रि में अंधेरे व भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर भाग निकला । आज पूछताछ में अभियुक्त द्वारा थाना कोतवाली देहात व थाना रानीगंज क्षेत्रान्तर्गत में हुई लूट की घटना का जुर्म स्वीकार किया है । घटना से संबंधित शेष अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है ।
अभियुक्त के कब्जे से लूट के 25000/- रुपये बरामद व 01 अदद तमंचा, 02 अदद खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस, 01 बिना नंबर की मोटर साइकिल बरामद की गई । अभियुक्त अरविन्द बिन्द उपरोक्त पर जनपद जौनपुर में लूट, चोरी, छिनैती, आर्म्स एक्ट जैसे लगभग 10 अभियोग पंजीकृत है । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
टिप्पणियां